सैफ अली खान अक्सर कहते है, अच्छा हुआ करिश्मा नहीं करीना कपूर से हुई मेरी शादी, कारण जानकर हंस पड़ेंगे आप
करीना कपूर खान ने पति सैफ को लेकर एक मजेदार किस्सा शेयर किया. एक्ट्रेस ने कहा कि हमलोग अक्सर एयर कंडीशनर के टेम्परेचर को लेकर झगड़ते हैं. यही नहीं सैफ भगवान का शुक्रिया भी करते हैं कि उनकी मेरे से शादी हुई, न कि करिश्मा से.
By Ashish Lata | July 22, 2024 7:38 PM
सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हैं. उनकी सिजलिंग केमस्ट्री की दुनिया दीवानी है. स्टार्स ने 16 अक्टूबर 2012 में हुई थी. आज ये दो बच्चों के माता-पिता है, जिनका नाम तैमूर और जेह अली खान है. अब करीना संग शादी के बाद सालों बाद सैफ ने खुलासा किया है कि भगवान का शुक्र है कि उनकी शादी बेबो से हुई है, न कि लोलो से. बता दें कि करिश्मा कपूर को उनके फैमिली और फैंस प्यार से लोलो कहते हैं, वहीं करीना का निक नेम बेबो है.
सैफ अली खान को लेकर करीना मजेदार किस्सा किया शेयर
द वीक के साथ एक इंटरव्यू में, करीना कपूर खान ने खुलासा किया कि कपल अक्सर एयर कंडीशनर के टेम्परेचर को लेकर झगड़ते हैं. सैफ 16 डिग्री सेल्सियस पर एसी सेट करना पसंद करते हैं, क्योंकि उन्हें अक्सर गर्मी लगती है, जबकि मुझे 20 डिग्री ज्यादा कंफर्टेबल लगता है. करीना के मुताबिक, सैफ मजाक में यह भी कहते हैं कि ऐसी पर लड़ाई कई बार तलाक तक की नौबत पर ला देता है.
करीना ने शेयर किया, “हम निश्चित रूप से एसी के टेम्परेचर पर लड़ते हैं क्योंकि सैफ 16 डिग्री चाहते हैं, मैं इसे 20 पर पसंद करती हूं, इसलिए लास्ट में 19 डिग्री पर हमारी डील फाइनल हो जाती है, जो बहुत बुरा नहीं है.” जब करिश्मा कपूर उनके घर आती हैं तो माहौल बदल जाता है. करीना ने मजाकिया अंदाज में बताया कि उनकी बहन को 25 डिग्री पर एसी सेट पसंद है. करीना ने कहा, “जब भी करिश्मा डिनर के लिए आती हैं, तो वह चालाकी से टेम्परेचर 25 कर देती हैं.” इसके बाद सैफ कहते हैं, ‘हे भगवान! भगवान का शुक्र है कि मैंने बेबो से शादी कर ली है, क्योंकि कम से कम वह 19 पर तो ठंडी हवा खाने देती है.”