Saif Ali Khan Attack: ‘उनकी गर्दन और पीठ से खून निकल रहा था, मैंने यू-टर्न लिया और…’ ऑटोवाले ने बताई उस रात की कहानी
Saif Ali Khan Attack: अभिनेता सैफ अली खान हमले वाली रात एक ऑटो में सवार होकर लीलावती अस्पताल पहुंचे थे. हमलावर ने उन पर चाकू से कई हमले किए थे. ऑटो ड्राइवर ने उस रात क्या-क्या हुआ इसकी पूरी जानकारी दी है.
By Pritish Sahay | January 17, 2025 7:20 PM
Saif Ali Khan Attack: लीलावती अस्पताल में भर्ती अभिनेता सैफ अली खान की हालत में अब सुधार है. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि वो रिकवरी कर रहे हैं. दो-तीन दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. सैफ अली खान पर गुरुवार को चाकू से हमला हुआ था. अटैक के बाद वो खून से लथपथ ऑटो में बैठकर हॉस्पिटल पहुंचे थे. सैफ को घायल हालत में अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर ने उस रात को क्या हुआ था. ऑटो रिक्शा चालक भजन सिंह राणा ने बताया कि यह मामला रात के दो बजे का है. ‘हम आ रहे थे, तो आवाज आई. एक आंटी थीं दूर से आ रही थी तो उन्होंने रिक्शा-रिक्शा करके आवाज लगाई. तो मैं भी घबरा गया था. फिर गेट से भी आवाज आई. तो मैंने यू टर्न लिया और गेट की तरफ गया और वहां गाड़ी लगाई.’
अस्पताल छोड़ा को पता चला की वो सैफ अली खान हैं- ऑटो चालक
हमले के बाद अभिनेता सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शा चालक भजन सिंह राणा ने कहा कि ‘मैं रात में अपना वाहन चलाता हूं. यह करीब 2 से 3 बजे का समय था. मुझे गेट के अंदर से रिक्शा के लिए आवाज सुनाई दीं. जब मैंने यू-टर्न लिया और गेट पर अपनी गाड़ी रोकी, तो एक आदमी बाहर आया, जो खून से लथपथ था और उसके साथ 2 से 4 लोग भी थे. उन्होंने लीलावती अस्पताल चलने के लिए कहा. मैंने उन्हें वहां छोड़ दिया. तब मुझे पता चला कि वो सैफ अली खान हैं. मैंने देखा कि उनकी गर्दन और पीठ से खून बह रहा है’.
#WATCH | Attack on #SaifAliKhan | Mumbai: Bhajan Singh Rana, autorickshaw driver who rushed the actor to Lilavati Hospital after the attack, says, "I drive my vehicle at night. It was around 2-3 am when I saw a woman trying to hire an auto but nobody stopped. I could also hear… pic.twitter.com/3pzoy2eoh6
सैफ की हालत में सुधार, इस दिन हो सकते हैं डिस्चार्ज
अभिनेता सैफ अली खान की सेहत को लेकर लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि वो तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. दो से तीन दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. लीलावती अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ नितिन डांगे ने बताया कि हम उनकी सेहत पर लगातार नजर रख रहे हैं. हमारी उम्मीदों के मुताबिक उनकी हालत में अच्छी तरह सुधार हो रहा है. फिलहाल उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. दो से तीन दिन में हम उन्हें छुट्टी दे देंगे. सैफ अली खान को आईसीयू से निकालकर रूप में शिफ्ट किया गया है.
घटना के पीछे किसी अंडरवर्ल्ड गिरोह का हाथ नहीं- योगेश कदम
सैफ अली खान पर हमले को लेकर महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि इस घटना के पीछे किसी अंडरवर्ल्ड गिरोह का हाथ नहीं है. वहीं पुलिस ने हमले को लेकर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. जबकि, हमलावर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने हमला मामले में हमलावर से मिलते-जुलते कई लोगों से पूछताछ की है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बांद्रा थाने में लाए गए एक शख्स के पास से वैसा ही बैग मिला है जैसा कि अभिनेता की बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज में हमलावर के पास देखा गया था.