Salaar Re-Release Box Office Collection Day 1: प्रभास की फिल्म ने रचा इतिहास, पहले दिन कमा लिए करोड़ों

Salaar Re-release Box Office Collection Day 1: प्रशांत नील की ओर से निर्देशित सालार पार्ट 1- सीजफायर फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ओपनिंग डे पर इसे दर्शकों से काफी अच्छा रिसपांस मिला है. आइये जानते हैं इसने कितने करोड़ का कलेक्शन किया.

By Ashish Lata | March 22, 2025 3:32 PM
an image

Salaar Re release Box Office Collection Day 1: साउथ सुपरस्टार प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर तेलुगु एक्शन ड्रामा सालार: पार्ट 1 सीजफायर, 21 मार्च को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म जब पहली बार दिसंबर 2023 में आई थी, तो उस समय इसने बॉक्स ऑफिस पर भारत में 406.45 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 617.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. री-रिलीज को लेकर भी दर्शकों में गजब का क्रेज देखा जा रहा है. आइये जानते हैं ओपनिंग डे पर इसने कितनी कमाई की.

सालार री-रिलीज ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक सालार ने ओपनिंग डे पर 3 करोड़ रुपये की कमाई की, जो कि प्रभास स्टारर किसी भी फिल्म के लिए सबसे बड़ी री-रिलीज ओपनर है. हालांकि मूवी को उत्तर भारत में रिलीज नहीं किया गया, अन्यथा, इसकी ओपनिंग और भी अधिक हो सकती थी. 2023 में पहले दिन मूवी ने 90.7 करोड़ रुपये की भारी कमाई की थी.

सालार देखकर यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

सालार को फिर से थियेटर्स में देखने पहुंचे यूजर्स ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए. एक यूजर ने कहा, “रोंगटे खड़े कर देने वाले अनुभव?? मैं फिर से इसे थियेटर्स में देख रहा हूं, #SalaarRelease #Salaar #Prabhas.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “मैं इस रोमांचक अनुभव को सहेज कर रखूंगा… एक्शन और थ्रिलर देखकर मजा आ गया.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”प्रभास की मूवी देखकर रोंगटे खड़े हो गए… मजा आने वाला क्लाइमैक्स.” रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 270 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है.

सलार के बारे में

सालार की कहानी देवा और वरदा के रिश्ते के बारे में है, जो कि स्टोरीलाइन का सबसे दिलचस्प हिस्सा है. उनकी दोस्ती और प्रतिद्वंद्विता उनके छोटे से गांव में राजनीतिक मुद्दों और सत्ता संघर्ष को सामने लाती है. इसमें प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रीया रेड्डी, श्रुति हासन, हर्ष रोशन, रामचंद्र राजू, ईश्वरी राव और बॉबी सिम्हा मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है.

यह भी पढ़ें- Salaar Re-Release Box Office Collection: सालार ने ओपनिंड डे पर कमाए इतने करोड़, तोड़ा तुम्बाड का रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज, अक्षय कुमार संग ये स्टार्स आएंगे नजर, कहानी होगी जबरदस्त

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version