Salaar Re Release Collection: प्रभास की सालार ओपनिंग डे पर मचाएगी गदर, री-रिलीज से बॉक्स ऑफिस पर रचेगी इतिहास
Salaar Re Release Collection: प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर एक्शन से भरपूर थ्रिलर सालार: पार्ट 1 - सीजफायर 21 मार्च को फिर से सिनेमाघरों में धूम मचाएगी. एडवांस बुकिंग में अब तक इसने काफी कमाई कर ली है.
By Ashish Lata | March 20, 2025 4:01 PM
Salaar Re Release Collection: साउथ सुपरस्टार प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर तेलुगु एक्शन ड्रामा सालार: पार्ट 1-सीजफायर 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है. दर्शक बड़े पर्दे पर एक्शन से भरपूर फिल्म को देखने के लिए बेताब है. इसलिए तो एडवांस बुकिंग शुरू होते ही धड़ाधड़ टिकटे बिक रही है. सैकनिक की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने पहले ही दिन एडवांस बुकिंग में 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. उम्मीद है कि मूवी अपने बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के साथ एक बार फिर इतिहास रच देगी
सालार री-रिलीज में रचेगी इतिहास
सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की री-रिलीज के लिए एडवांस बुकिंग 13 मार्च को शुरू हुई. सिर्फ पांच दिनों में, फिल्म ने BookMyShow पर 55,000 से ज्यादा टिकट बेचे हैं. अब तक इसकी कमाई 1 करोड़ से ज्यादा की हो गई है. जैसे-जैसे री-रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, सैकनिक का अनुमान है कि मूवी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी री-रिलीज ओपनर के रूप में उभरने के लिए तैयार है.
सालार प्रशांत नील की ओर से निर्देशित साल 2023 की भारतीय तेलुगु भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है. इसमें प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म देवा की कहानी पर आधारित है, जो असम के तिनसुकिया के सुदूर गांव में अपनी मां के साथ एक कोयला खदान के पास रहता है. देवा को हिंसा से बचाने के लिए वे एक जगह से दूसरी जगह जाते रहते हैं. देवा गांव में मैकेनिक का काम करता है और अपना खुद का काम करता है, लेकिन उसकी जिंदगी तब उलट जाती है जब आद्या को शरणार्थी के रूप में लाया जाता है.