Salman Khan बने ISPL दिल्ली टीम के मालिक, तीसरे सीजन में दिखेगा नया जोश

Salman Khan: ISPL Season 3 में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने नई दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक के रूप में एंट्री कर ली है. टेनिस-बॉल टी10 क्रिकेट लीग अब और भी दमदार होने जा रही है, जहां क्रिकेट और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा.

By Shreya Sharma | June 25, 2025 2:50 PM
an image

Salman Khan: भारत की पहली और सबसे बड़ी टेनिस-बॉल टी10 क्रिकेट लीग इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) अब अपने तीसरे सीजन की तैयारी में जुट गई है. इस बार लीग से एक बड़ा नाम जुड़ गया है और वो हैं बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, जो अब नई दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक बन गए हैं. ISPL के सीजन 2 की रिकॉर्डतोड़ सफलता के बाद अब तीसरे सीजन में और भी बड़ा धमाका होने वाला है.

क्या है ISPL?

ISPL यानी इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग एक खास क्रिकेट लीग है, जिसमें टेनिस बॉल से टी10 फॉर्मेट में मैच खेले जाते हैं. इसका मकसद देशभर के गली-मोहल्लों और छोटे कस्बों से टैलेंट निकालकर उन्हें बड़ा मंच देना है. इस लीग में क्रिकेट के साथ-साथ मनोरंजन और म्यूजिक का भी जबरदस्त तड़का देखने को मिलता है. सलमान खान के आने से लीग को एक नई पहचान और ताकत मिलेगी. 

हर उम्र के लोग पसंद करते है 

सलमान अब अमिताभ बच्चन (माझी मुंबई), सैफ-करीना (टाइगर्स ऑफ कोलकाता), अक्षय कुमार (श्रीनगर के वीर), सूर्या (चेन्नई सिंहम्स), ऋतिक रोशन (बैंगलोर स्ट्राइकर्स) और राम चरण (हैदराबाद फाल्कन राइजर्स) जैसे सितारों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. सीजन 2 को 2.8 करोड़ टीवी दर्शक और 4.74 करोड़ डिजिटल व्यूज मिले. खास बात यह रही कि डिजिटल दर्शकों में 66% युवा और टीवी दर्शकों में 43% महिलाएं थी. इस आंकड़े से पता चलता है कि ये लीग हर उम्र और वर्ग में कितनी पसंद की जा रही है.

अब तक की सफलता  

ISPL सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि गली क्रिकेटर्स के लिए मौका भी है. उदाहरण के लिए, अभिषेक डल्होर जैसे खिलाड़ी ने ISPL से निकलकर कोलकाता नाइट राइडर्स में नेट बॉलर तक का सफर तय किया. अब तक 42 लाख से ज्यादा प्लेयर रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और 101 शहरों में ट्रायल्स चल रहे हैं. साथ ही एक और नई टीम अहमदाबाद से जल्द जुड़ने वाली है, जिसका मालिकाना हक भी किसी बड़े स्टार के पास होगा. इस तरह, ISPL Season 3 सिर्फ एक क्रिकेट लीग नहीं बल्कि खेल, म्यूजिक और सेलिब्रिटी ग्लैमर का फुल एंटरटेनमेंट पैकेज बन चुका है.

ये भी पढ़ें: Sourav Ganguly Biopic में राजकुमार राव दिखेंगे क्रिकेटर के अवतार में, बोले- ‘मेरे लिए बहुत बड़ी…’

ये भी पढ़ें: Akshay-Ajay Movie Clash: ‘तू त्रिशूल लेकर आ…’ कन्नापा और मां के क्लैश के बीच अजय देवगन और अक्षय कुमार ने किया दोस्ताना ट्वीट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version