Bigg Boss 14, Pavitra Punia : पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) उर्फ नेहा सिंह रियलिटी शो स्पिलिट्जविला सहित गीत, लव यू ज़िन्दगी, ये है मोहब्बतें, नागिन 3 धारावाहिकों का हिस्सा रही हैं, लेकिन पवित्रा को फेम बालवीर शोज से मिली. दिल्ली की रहने वाली पवित्रा आईपीएस ऑफिसर शुरुआत में बनना चाहती थी लेकिन स्पिलिट्जविला 3 के ऑडिशन ने उनकी ज़िंदगी बदल दी. पवित्रा उस रियलिटी शो की फाइनलिस्ट में से एक थी. उसके बाद पवित्रा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक शो का हिस्सा बनती चली गयी. एक दशक से भी ज़्यादा समय से पवित्रा इंडस्ट्री में हैं.
संबंधित खबर
और खबरें