बिग बॉस 17 के घर से अंकिता लोखंडे बाहर हो गई हैं. सोशल मीडिया ट्रेंड्स की मानें तो मुनव्वर फारुकी सीजन का खिताब अपने नाम करेंगे. वहीं अभिषेक कुमार फर्स्ट रनरअप रहेंगे.
विजेता के लिए सबसे मजबूत दावेदारों में से एक मानी जाने वाली पवित्र रिश्ता अभिनेत्री को चौथे स्थान पर बाहर कर दिया गया. अंकिता लोखंडे के फैंस हैरान हैं, क्योंकि उनका मानना था कि अभिनेत्री आसानी से कम से कम टॉप दो फाइनलिस्ट में शामिल होने की हकदार थी.
अंकिता लोखंडे के फैंस के अलावा होस्ट सलमान खान भी उनके एविक्शन से काफी नाराज हैं. अभिनेत्री खुद भी शॉक्ड रह गई थी, लेकिन उन्होंने ग्रेस से अपनी हार स्वीकार कर ली और घर से बाहर चली गईं.
सलमान खान भी सदमे में दिखे, क्योंकि उन्हें हमेशा लगता था कि अंकिता बिग बॉस 17 जीतने के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक हैं. एलिमिनेशन के बाद, जब अंकिता मंच पर सलमान खान से मिलीं, तो उन्होंने अपनी निराशा व्यक्त की.
#AnkitaLokhande is winner for #SalmanKhan ❤❤ #BB17 #BiggBoss17 pic.twitter.com/22s6Nx28Hl
— Rubiology 💋 (@ItsRubiology) January 28, 2024
सलमान ने अंकिता से कहा कि उनके लिए वह हमेशा विजेता रहेंगी. सलमान ने बिग बॉस 17 के घर में अंकिता की जर्नी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि आपने काफी अच्छा खेला और मुझे लगा कि आप विजेता बनेंगी. मुझे क्या सारे कास्ट और क्रू को भी यही लगा था.
सलमान खान ने ये भी कहा कि जब बिग बॉस 16 में उन्हें लगा था कि प्रियंका चाहर चौधरी विजेता बनेंगी और वह बाहर आ गई तो उन्हें काफी शॉकिंग लगा था. लेकिन उन्होंने भी काफी अच्छा खेला था.
होस्ट ने आगे कहा, देखो भाईलोग अंकिता हार कर भी जीत गई औऱ जबतक आप लोग घर से निकलोगे वह दो प्रोजेक्ट में काम कर चुकी होंगी.
बता दें कि बिग बॉस 17 विनर को चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये भी मिलेंगे. साथ ही क्रेटा की गाड़ी मिलेगी. मुनव्वर फारुकी खिताब जीत सकते हैं.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में