साथ नजर आयेंगे सलमान खान-रजनीकांत, डायरेक्टर एटली बना रहे हैं इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म…
सलमान खान और रजनीकांत की जोड़ी बनने वाली है इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म में! 'जवान' के डायरेक्टर एटली कर रहे हैं इस मेगा प्रोजेक्ट की तैयारी, जिसमें सलमान और रजनीकांत को साथ देखने का मौका मिलेगा. फैंस के लिए यह खबर किसी ट्रीट से कम नहीं.
By Sahil Sharma | June 25, 2024 9:00 AM
बॉलीवुड के भाई जान यानी सलमान खान के फैंस के लिए एक और खुशखबरी. सिंकदर के बाद साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ करेंगे इस डायेरक्टर की फिल्म. जवान फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर एटली सलमान खान के साथ अब रजनीकांत को भी लाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं, जो अब तक की सबसे बड़े बजट वाली फिल्म हो सकती है.
सलमान खान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई हैं. ऑडियंस और क्रिटिक्स ने भी उन फिल्मों को इतना कुछ पसंद नही किया है. ऐसे में सलमान ने बिग बॉस से ब्रेक लेकर अपनी फिल्मों पर फोकस करना शुरू कर दिया है. डायरेक्टर एआर मुरुगदास के साथ फिल्म सिकंदर की शूटिंग शुरू कर दी है.
सन पिक्चर्स इस सबसे बड़ी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहा है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि एटली पिछले करीब दो सालों से सलमान खान के साथ फिल्म पर बात कर रहे थे. अब उन्हें भरोसा है कि रजनीकांत को भी वो इस प्रोजेक्ट से जोड़ लेंगे. फिल्म की शूटिंग की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
सलमान खान के शेड्यूल की बात करें तो एक्टर इस साल अपना सारा समय डायरेक्टर एआर मुरुगदास की सिकंदर शूट करने में लगाने वाला है. इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नज़र आएंगी. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. अगले साल ईद के मौके पर ये फिल्म थिएटर पर दस्तक देगी. सलमान सितंबर-अक्टूबर के आसपास बिग बॉस 18 के लिए ब्रेक ले सकते हैं.