Sikandar vs L2 Empuraan पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे पता है यह एक…
Sikandar vs L2 Empuraan पर सलमान खान का आया रिएक्शन.
By Sheetal Choubey | March 27, 2025 6:39 AM
Sikandar vs L2 Empuraan: ईद 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में एक नहीं, बल्कि दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है, जिसका इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. एक फिल्म सलमान खान की ‘सिकंदर’ है और दूसरी साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की ‘एल2: एम्पुरान’ है. इन दोनों ही फिल्मों का लंबे वक्त से फैंस में हाइप बना हुआ है. मोहनलाल स्टारर ‘एल2: एम्पुरान’ का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन कर रहे हैं, जो 27 मार्च यानी आज सिनेमाघरों म रिलीज होगी. तो वहीं, सलमान खान की ‘सिकंदर’ 30 मार्च को ईद से आ रही है. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इनके क्लैश से सुपरस्टार्स पर क्या असर पड़ेगा? इसपर सलमान खान का रिएक्शन सामने आया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
बॉक्स ऑफिस क्लैश पर सलमान खान का रिएक्शन
सलमान खान ने न्यूज 18 से ईद के मौके पर सिकंदर और एल2: एम्पुरान के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश पर बात की. उन्होंने पृथ्वीराज की फिल्म को शानदार बताते हुए कहा, ‘मुझे एक्टर के तौर पर मोहनलाल सर पसंद हैं. पृथ्वीराज उस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं और मुझे पता है कि यह एक शानदार फिल्म होने जा रही है.’
जाट को दी शुभकामनाएं
सलमान खान ने आगे 10 अप्रैल को आने वाली सनी देओल की ‘जाट’ को भी शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, ‘जाट भी आ रही है सिकंदर के बाद. उनको भी मेरी शुभकामनाएं हैं. मालूम हो कि सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल भी हैं. वहीं, विलेन के किरदार में प्रतिक बब्बर और बाहुबली के कटप्पा यानी सत्यराज हैं. फिल्म का निर्देशन एआर मुर्गदॉस कर रहे हैं. वहीं, प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला ने किया है.
पृथ्वीराज ने क्लैश पर क्या कहा?
सलमान खान से पहले दोनों बड़ी फिल्मों के क्लैश पर पृथ्वीराज का भी रिएक्शन सामने आ चूका है. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में बात करते हुए कहा, ‘सलमान खान देश के बड़े स्टार हैं और दोनों फिल्मों में कोई कॉम्पिटिशन नहीं है. आशा है कि वो ब्लॉकबस्टर हो. मुझे कोई दिक्कत नहीं, अगर आप 11 बजे एल2 देखो और 1 बजे सिकंदर.’