CoronaVirus: आखिर क्यों नाराज हुए सलमान खान? वीडियो शेयर कर बोले- पब्लिक हॉलिडे नहीं है भाई…

CoronaVirus पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. भाईजान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Divya Keshri | March 22, 2020 1:36 PM
feature

Salman Khan Video on Coronavirus: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरे देश में तेजी से फैल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्र के नाम संदेश में रविवार को लोगों से ‘जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) लगाने की अपील की है. ऐसे में अब कोरोना वायरस पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. भाईजान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे है.

सलमान खान ने इस वीडियो में उन लोगों को सावधान होने के लिए कहा है, जो अब भी कोरोना से सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं. सलमान खान वीडियो में कह रहे हैं, ‘बस में, ट्रेन में मार्केट में, हर जगह तो काहे को पंगे ले रहे हो बाहर जाने के लिए. ये कोई पब्लिक हॉलिडे नहीं है भाई. ये बड़ा सीरियस मामला है. ये सब बंद करो, मास्क पहनो, सुरक्षित रखो अपने आपको, हाथ धो, साफ-सुथरे रहो, लोगों से दूर रहो, ये सब करने में क्या दिक्कत है आपको? अगर किसी की जान बच रही है, सैंकड़ों जानें बच रही हैं. आपकी जान बच रही है तो क्यों नहीं कर रहे हो आप. करो यार. ये जिंदगी का सवाल है. प्लीज, ये मेरी दरख्वास्त है. थैंक्यू’.

सलमान खान ने इस वीडियो में #IndiaFightsCorona जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया है और कई राजनीति से जुड़े लोगों को भी टैग किया है. इसके जरिए सलमान खान उन लोगों से अपील कर रहे हैं, जो कोरोना वायरस से सुरक्षा को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से कई फिल्मों की शूटिंग बंद पड़ी है. ऐसे में सलमान खान काफी समय से होम क्वारंटाइन में समय बिता रहे हैं. वह बीते दिनों पेंटिंग बनाकर अपने खाली टाइम को इस्तेमाल करते हुए दिखे थे. इसके साथ ही सलमान अपने भांजे आहिल के साथ भी क्वालिटी समय बिता रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version