Salman Khan Upcoming Movies: सिकंदर के बाद इस फिल्म से गदर मचाएंगे सलमान खान, साथ दिखेंगे संजय दत्त

Salman Khan Upcoming Movies: सलमान खान इन-दिनों फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके बाद एक्टर संजय दत्त संग एक्शन करते नजर आएंगे.

By Ashish Lata | March 27, 2025 4:59 PM
an image

Salman Khan Upcoming Movies: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की रिलीज को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. मूवी ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन के साथ भरपूर ड्रामा दर्शकों को देखने को मिलेगा. हालांकि मसाला एंटरटेनर के बाद भाईजान संजय दत्त के साथ एक एक्साइटिंग प्रोजेक्ट में नजर आएंगे.

सिकंदर के बाद संजय दत्त संग एक्शन मूवी करेंगे सलमान खान

सलमान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया, “मैं सिकंदर के बाद एक और बड़ी एक्शन फिल्म कर रहा हूं. वहां एक्शन एक अलग ही लेवल पर होगा, जो दर्शकों को देखने में मजा आएगा.” मूवी के बारे में ज्यादा अपडेट्स देते हुए एक्टर ने कहा कि यह फिल्म मैं इंडस्ट्री में अपने बड़े भाई…संजय दत्त के साथ कर रहा हूं.”

क्या सोराज बड़जात्या संग फिल्म करेंगे सलमान खान

अपनी प्रोजेस्ट्स को लेकर बात करते हुए सलमान ने यह भी बताया कि क्या वह सोराज बड़जात्या के साथ फिल्म कर रहे हैं. अभिनेता ने कहा, “यह तब होगा जब वह अपनी पिछली फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेंगे.” बड़जात्या वर्तमान में आयुष्मान खुराना संग एक मूवी में काम कर रहे हैं.

क्या जवान डायरेक्टर संग फिल्म करेंगे सलमान खान

सिकंदर के बाद सलमान खान के जवान डायरेक्टर एटली के साथ काम करने की अफवाह थी. हालांकि बाद में कहा गया कि यह मूवी किसी कारण से पोस्टपोन हो गई है. सलमान खान ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, “एटली ने एक बहुत बड़े बजट की एक्शन फिल्म लिखी है. हालांकि बजट की वजह से इसमें देरी हो रही है.”

यह भी पढ़ें- Sikandar Advance Booking: सलमान खान की फिल्म हिट होगी या फ्लॉप, एडवांस बुकिंग में इतना रहा कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version