फिल्म ‘शोले’ में कभी था ही नहीं सांभा का रोल… इस वजह से जोड़ा गया किरदार, जावेद अख्तर ने बताई वजह

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने फिल्म शोले को लेकर एक मजेदार किस्सा सुनाया है. उन्होंने कहा कि फिल्म में कभी सांभा का किरदार ही नहीं था. वो तो जब मैंने डायलॉग लिखा, तो लगा कि गब्बर का कोई तो सहारा होना चाहिए, तो ले आया सांभा को...

By Ashish Lata | December 15, 2022 10:48 PM
an image

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर गीतकार, शायर और पटकथा लेखक जावेद अख्तर आज टाटा स्टील झारखंड के लिटरेरी मीट में शामिल होने के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने सुपरहिट फिल्म शोले के डायलॉग का एक मजेदार किस्सा दर्शकों से शेयर किया.

जावेद अख्तर ने कहा कि जब मैं शोले फिल्म का डायलॉग लिख रहा था, उस दौरान सांभा का कोई किरदार था ही नहीं. वो तो मैं था, जिसने उन्हें पूरी फिल्म में तीन जबरदस्त डायलॉग दिए, जो काफी ज्यादा फेमस हो गए.

इसके पीछे की कहानी बताते हुए जावेद अख्तर ने खुलासा किया कि गब्बर इसमें विलेन था और हर बदमाश के पास कोई न कोई चमचा होता ही है, तो मैंने सोचा यहां भी कुछ ऐसा ही किया जाए.

जावेद अख्तर ने कहा, इस फिल्म में एक फेमस डायलॉग था, ‘कितना इनाम रखे है सरकार हम पर? ये कुछ जम नहीं रहा था. इसके बाद मैंने सोचा, क्यों न सांभा का किरदार इसमें जोड़ दिया जाए और फिर मैंने लिखा, अरे ओ सांभा, कितना इनाम रखे है, सरकार हम पर? इस पर सांभा कहता है, पूरे पचास हजार.

जावेद अख्तर ने ये भी कहा कि जिस भी फिल्म में मुझे लगता है कि कुछ गलत या फिर वल्गर दिखा रहे हैं. वो फिल्म कभी करता ही नहीं. सीधे तौर पर मना कर देता हूं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version