ICCA AWARD संजय भूषण पटियाला को मिला अंतरराष्ट्रीय कंटेंट क्रिएटर अवॉर्ड

मुबंई. भारतीय फिल्म और मनोरंजन जगत के संजय भूषण पटियाला को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मुंबई के होटल सहारा में सोमवार को ICCA ( अंतरराष्ट्रीय कंटेंट क्रिएटर अवॉर्ड ) समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में देश विदेश की तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद थीं. इस समारोह में मनोरंजन के क्षेत्र में विभिन्न आयामों […]

By Rakesh Kumar Raj | April 23, 2024 11:44 AM
an image

मुबंई. भारतीय फिल्म और मनोरंजन जगत के संजय भूषण पटियाला को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मुंबई के होटल सहारा में सोमवार को ICCA ( अंतरराष्ट्रीय कंटेंट क्रिएटर अवॉर्ड ) समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में देश विदेश की तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद थीं. इस समारोह में मनोरंजन के क्षेत्र में विभिन्न आयामों पर अपनी प्रतिभाओं से लोगों के बीच खास जगह बनानेवाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में फ़िल्म प्रचारक सह सेलिब्रिटी मैनेजर संजय भूषण पटियाला को अंतरराष्ट्रीय कंटेंट क्रियेटर अवॉर्ड 2024 दिया गया.

संजय भूषण पटियाला को यह अवॉर्ड देने के बाद मंदाकिनी ने कहा कि संजय भूषण अपने कार्यक्षेत्र में निरंतर बेहतरीन काम कर रहे हैं, जिसका इनाम इन्हें आज मिला है. संजय भूषण पटियाला भी इस अवॉर्ड को पाकर काफी खुश दिखे. उन्होंने इस अवॉर्ड के लिए अपने चाहने वाले लोगों को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह सबके प्यार और आशीर्वाद की बदौलत संभव हुआ है. हम आगे भी इसी तरह से और मेहनत इस क्षेत्र में करते रहेंगे, ताकि लोगों का बेहतर मनोरंजन होता रहे. फिल्मोरा मीडिया नेटवर्क और डिप्टा के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसके आयोजक अखिलेश सिंह थे. कार्यक्रम में संजय भट्ट, अभिजीत राणे और अरविंदर सिंह जैसे सम्मानित लोग भी शामिल हुए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version