VIDEO: बिहार के गया में संजय दत्त की नानी की हवेली देखिए, नरगिस की मां जद्दनबाई की यादें आज भी हैं मौजूद..

VIDEO: बिहार के गया में संजय दत्त की नानी की हवेली आज भी मौजूद है. हवेली अब खंडहर में तब्दील हो चुकी है लेकिन आज भी संजय दत्त की नानी मशहूर कलाकारा जद्दनबाई की यादें ताजा कराती हैं. इस वीडियो में देखिए हवेली का राज..

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 12, 2024 2:38 PM
an image

फिल्म स्टार संजय दत्त गुरुवार को बिहार के गया पहुंचे जहां विष्णुपद में उन्होंने अपने कुलपंडा के निर्देशन में अपने पिता सुनील दत्त, माता नरगिस सहित कुल के अन्य पितरों का पिंडदान व श्राद्ध कर्म का कर्मकांड संपन्न किया. विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में भगवान श्रीविष्णु चरण की पूजा-अर्चना व तुलसी-अर्चना अभिनेता ने की. गया संजय दत्त का ननिहाल है. अपने ननिहाल आकर वो बेहद खुश थे. उनकी नानी जद्दनबाई एक जमाने में यहां की मशहूर गायिकी हुआ करती थीं. पंचायती अखाड़ा रोड स्थित डायट परिसर में जद्दनबाई की हवेली आज खंडहर बन चुकी है लेकिन उनकी यादों को ताजा कराती है. इस वीडियो में देखिए उस हवेली की हकीकत..

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version