संजय दत्त की फिल्मों के नाम
संजय दत्त ने 1981 में ‘रॉकी’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसका निर्देशन उनके पिता सुनील दत्त ने किया था. इसके बाद नब्बे के दशक में उन्होंने क्राइम थ्रिलर ‘नाम’, साजन, सड़क, अधर्म, खलनायक, हसीना मान जाएगी, मिशन कश्मीर और कई फिल्मों में अभिनय किया और एक सुपरस्टार के रूप में पहचान हासिल की. उसके बाद जोड़ी नम्बर 1, मुसाफिर, धमाल, डबल धमाल, ऑल द बेस्ट, अग्निपथ, सन ऑफ सरदार जैसी फिल्मों में भी मुख्य किरदार निभाया है. कन्नड़ फिल्म के जी एफ चैप्टर 2 और तमिल फिल्म लियो में भी भूमिका निभाई है. इसके अलावा सलमान खान के साथ बिग बॉस 5 को होस्ट किया था.
संजय दत्त की खुद की व्हिस्की ब्रांड है
संजय दत्त ने अब तक 130 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. फिल्म और ब्रांड एंडोर्समेंट से ज्यादा उनकी कमाई इन्वेस्टमेंट से होती है. GQ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास 2 प्रोडक्शन हाउस है, जिनका नाम संजय दत्त प्रोडक्शंस और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स है. साथ ही हरारे हरिकेन और बी-लव कैंडी नामक क्रिकेट टीम भी है और डॉनटाउन और कार्टेल एंड ब्रदर्स नामक कंपनी में इन्वेस्ट किया है. उनकी अपनी व्हिस्की ब्रांड ‘ग्लेनवॉक’ है, जो करीब 1150 रुपये की है और उनकी कुल संपत्ति 295 करोड़ रुपये है. वह एक फिल्म का 8-15 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते है.
लग्जरी गाड़ियों और बाइक के है शौकीन
रिपोर्ट्स के अनुसार, बांद्रा के पाली हिल इलाके में उनका एक आलिशान घर है, जो 40 करोड़ रुपये का है. दुबई में भी उनका अपना एक खूबसूरत घर है. अगर गाड़ियों की बात करें तो 2.99 करोड़ रुपये की लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, 6.95 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस घोस्ट, 1.3 करोड़ रुपये की फेरारी 599 जीटीबी, 2.72 करोड़ रुपये की ऑडी आर8 और 88.64 लाख रुपये की ऑडी क्यू7 है. इसके अलावा डुकाटी मल्टीस्ट्राडा, हार्ले-डेविडसन फैटबॉय जैसी बाइक भी है.
ये भी पढ़ें: Crime-Thriller Web Series: असुर से भी ज्यादा खतरनाक है ये वेब सीरीज, क्राइम-सस्पेंस देख घूम जाएगा दिमाग