Santy Sharma New Song: हाउसफुल 5 से प्लेबैक डेब्यू करने वाले भारतीय रैपर और सिंगर सेंटी शर्मा (Santy Sharma) का नया गाना “फेक स्टार्स” इस समय इंस्टाग्राम रील्स पर ट्रेंड कर रहा है. यह ट्रैक उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई एल्बम “Reborn” का हिस्सा है और इसकी आक्रामक टोन, तथ्यात्मक बार्स और देसी हिप-हॉप में फैलते नकली गैंगस्टर कल्चर पर की गई तीखी टिप्पणी के लिए सुर्खियों में है. “Fake Stars” को सेंटी शर्मा ने खुद लिखा, कंपोज किया और गाया है. इसका उद्देश्य उन खुद को स्टार समझने वाले लोगों और नकली गैंगस्टर्स को एक्सपोज़ करना है जो रैप कल्चर को दिखावे का ज़रिया बना रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें