‘मिसेज’ का ऑस्ट्रेलियाई प्रीमियर
sanya malhotra: दंगल गर्ल की नई फिल्म मिसेज का ऑस्ट्रेलियाई प्रीमियर इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2024 (IFFM) में होने जा रहा है. यह फिल्म आरती कदव द्वारा निर्देशित है और इसमें सान्या ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म एक महिला के लाइफ के स्ट्रगल को दिखाती है.
सान्या का किरदार
सान्या का किरदार एक डांसर और डांस टीचर का है. फिल्म में शादी के बाद एक पत्नी की चुनौतियों का सामना करते हुए, वह अपनी पहचान और आत्मा की खोज करती है. यह कहानी समाज की एक्सपेक्टेशंस के बीच उसकी जर्नी पर आधारित है.
Also read:Alpha: मुंज्या की सफलता के बाद जल्द ही हाई-क्लास एक्शन करती दिखेंगी शरवरी
Also read:Pill: रितेश देशमुख का नया शो साबित करता है ‘कंटेंट इस द किंग’
फिल्म का बैकग्राउंड
‘मिसेज’ मलयालम फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ का हिंदी रीमेक है. इसमें सान्या के साथ कंवलजीत सिंह और निशांत दहिया जैसे अभिनेता भी हैं. इस फिल्म का निर्माण बावेजा स्टूडियोज और जियो स्टूडियोज ने मिलकर किया है.
सान्या की ऐचिवमेंटस
सान्या को पहले ही न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिल चुका है. अब उन्हें IFFM 2024 के लिए भी बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन मिला है. इस बारे में सान्या ने कहा, “मैं बहुत खुश हूँ कि ‘मिसेज’ का प्रीमियर IFFM में हो रहा है. यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है.”
निर्देशक और निर्माता की बातें
निर्देशक आरती कदव ने कहा कि IFFM एक प्रतिष्ठित मंच है और उनकी फिल्म को यहाँ दिखाना गर्व की बात है. वहीं, निर्माता हरमन बावेजा ने भी फिल्म के प्रीमियर के लिए उत्साह व्यक्त किया.
Also read:Zindagi Na Milegi Dobara: लाइफ के ये 5 बड़े लेसन सिखाती है ये बेहतरीन फिल्म
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में