सपना चौधरी ने ‘लाड पिया के’ गाने पर किया धांसू डांस, देखा जा रहा बार-बार वीडियो
Sapna Choudhary- लॉकडाउन में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब देखे जा रहे है. ऐसे में आये दिन सपना का कोई ना कोई डांस वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इन दिनों सपना का एक हरियाणवी सॉन्ग 'लाड पिया के' दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. इस गाने में सपना बहुत खूबसूरत दिख रही है और उनके अपोजिट इस गाने में प्रदीप बोरा हैं.
By Divya Keshri | May 27, 2020 2:57 PM
Sapna Choudhary dance video: लॉकडाउन में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब देखे जा रहे है. ऐसे में आये दिन सपना का कोई ना कोई डांस वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इन दिनों सपना का एक हरियाणवी सॉन्ग ‘लाड पिया के’ (Laad Piya Ke) दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. इस गाने में सपना बहुत खूबसूरत दिख रही है और उनके अपोजिट इस गाने में प्रदीप बोरा हैं.
सपना चौधरी के इस गाने को ऑफिशियल यूट्यूब चैनल मोर हरियाणवी पर रिलीज किया गया है. ये गाना 2016 में आया था. इस गाने में सपना देसी अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. ‘लाड पिया के’ सॉन्ग को राजू पंजाबी और सुशीला ठक्कर ने गाया है. जबकि इसके बोल बिंदर दानोदा ने लिखे हैं. इसका संगीत वीआर ब्रोज ने दिया है. वहीं, गाने में सपना के साथ प्रदीप बोरा की जोड़ी दर्शकों को खूब पसन्द आ रही है.
इस गाने में सपना चौधरी ब्याहता बनी है और वीडियो में अपने पति के साथ रोमांस करती दिख रही हैं. सपना चौधरी के इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 337 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो में सपना हरियाणवी सलवार सूट में बला की सुन्दर लग रही हैं.
इससे पहले हरियाणवी सांग ‘बोल तेरे मीठे मीठे लागे पर सपना का डांस वीडियो खूब वायरल हुआ था. उनका डांस देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी है. सपना का डांस देखने के लिए भारी संख्या में महिलाएं भी भीड़ में शामिल है. कई लोग उनके डांस वीडियो को अपने फोन में कैद कर रहे है. इस वीडियो में सपना के जबरदस्त डांस मूव्स के साथ-साथ अदाएं भी देखने लायक हैं. हर बार की तरह इस वीडियो में भी सपना ने पिंक कलर का सलवार-सूट पहना हुआ है. इसके साथ ही उनके एक्सप्रेशन वाकई कमाल के हैं.
बता दें कि सपना चौधरी ने अपने दम पर हरियाणवी डांसर से बिग बॉस सेलेब्रिटी और फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस तक का सफर तय किया है. उनके डांस शोज इतने हिट होते हैं कि बॉलीवुड एक्टर्स भी उनके आगे फीके नजर आते हैं. वहीं, टीवी रियेलिटी शो बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सपना अपने मेकओवर को लेकर भी खूब चर्चा में रही थीं. अक्सर सलवार-कमीज में नजर आनेवाली सपना चौधरी अब वेस्टर्न लुक में नजर आती हैं. वे अक्सर फोटोशूट करवाती रहती है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. इतनी ही नहीं बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी उन्होंने अपने डांस का जलवा बिखेरा है.