दुल्हन बन सपना चौधरी अपने डांस से उड़ा रहीं लोगों का चैन, अब तक करोड़ों बार देखा गया VIDEO
Sapna Choudhary dance video- हरियाणा की जानी- मानी सिंगर, डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर आग लगा देते हैं. सपना जब डांस करती है तो लोग उन्हें देख खुद झूमने लगते है. इन दिनों सपना के पुराने वीडियोज खूब देखे जा रहे है. इसके साथ ही फैंस इन वीडियोज को जमकर लाइक एंड शेयर भी कर रहे है. वायरल वीडियो में सपना ‘रोटियां के टोटे’ (Rotiya ke Tote) पर शानदार डांस मूव्स करती हुई दिखाई दे रही हैं.
By Divya Keshri | June 2, 2020 12:58 PM
Sapna Choudhary dance video: हरियाणा की जानी- मानी सिंगर, डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर आग लगा देते हैं. सपना जब डांस करती है तो लोग उन्हें देख खुद झूमने लगते है. इन दिनों सपना के पुराने वीडियोज खूब देखे जा रहे है. इसके साथ ही फैंस इन वीडियोज को जमकर लाइक एंड शेयर भी कर रहे है. वायरल वीडियो में सपना ‘रोटियां के टोटे’ (Rotiya ke Tote) पर शानदार डांस मूव्स करती हुई दिखाई दे रही हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सपना चौधरी ‘रोटियां के टोटे’ गाने पर कमाल का डांस कर रही हैं. इस म्यूजिक वीडियो में सपना दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं. लेकिन उनके ऑनस्क्रीन पति सपना के काले रंग की वजह से उन्हें पसंद नहीं करते. जिसके बाद से सपना नाराज होने की बजाय एक धमकी भरे अंदाज में उनके लिए ये गाना गाती हैं.
इस गाने को कविता सोभू ने गाया है और गाने के लिरिक्स नवीन औरंगाबादनगरिया ने लिखा है. इस वीडियो को यूट्यूब के सोनोटेक चैनल पर रिलीज किया गया है. इसे सपना चौधरी और हरियाणवी एक्टर मेहर रिस्की पर फिल्माया गया है. गाने को डायरेक्ट फरिश्ता ने किया है.
सपना चौधरी बिग बॉस 11 में इंट्री की और पूरे देश में फेमस हो गई. वे बिग बॉस में ज्यादा लंबा सफर तो तय नहीं कर पाईं लेकिन उन्होंने एक ऊंचाई को छू लिया. इसके बाद उनकी बॉलीवुड में भी इंट्री हुई. सपना चौधरी ने कई भाषाओं के वीडियो सॉन्ग में काम किया है. सपना चौधरी के प्रशंसकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. साल 2018 में वह भारत में सर्च होने वाली टॉप सेलेब्रिटीज की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहीं थीं.
बीते दिनों सपना चौधरी अपनी शादी के खबरों को लेकर चर्चा में रही. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, सपना हरियाणा के ही रहने वाली वीर साहू के साथ शादी करने जा रही हैं. सपना ने उनसे गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है. हालांकि, अभी तक सपना चौधरी की शादी को लेकर सपना या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक कमेंट नहीं आया है.