सपना चौधरी के गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ का टूटा रिकॉर्ड, इस हरियाणवी सॉन्ग ने पछाड़ा…VIDEO
sapna choudhary song haryanvi song bahu kale ki breaks record of sapna choudhary song teri ankhya ka yo kajal: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हमेशा अपने डांस वीडियो को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. जब भी हरियाणवी म्यूजिक की बात आती है तो सपना चौधरी का नाम दिमाग में सबसे पहले आता है. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने एक से बढ़कर एक धमाकेदर हिट वीडियो दिए हैं. सपना चौधरी के डांस के साथ साथ फैंस उनके स्टाइल के भी दीवाने हैं.
By Budhmani Minj | May 15, 2020 4:20 PM
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हमेशा अपने डांस वीडियो को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. जब भी हरियाणवी म्यूजिक की बात आती है तो सपना चौधरी का नाम दिमाग में सबसे पहले आता है. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने एक से बढ़कर एक धमाकेदर हिट वीडियो दिए हैं. सपना चौधरी के डांस के साथ साथ फैंस उनके स्टाइल के भी दीवाने हैं. लॉकडाउन के दिनों में एक बार फिर सपना चौधरी के गाने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. अब खबरें हैं कि सपना चौधरी के गाने को टक्कर देने के लिए एक हरियाणवी गाना सामने आया है.
दरअसल, हाल ही में सपना चौधरी के गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ (Teri Aakhya Ka Yo Kajal) ने यूट्यूब पर रिकॉर्ड बनाया था, जिसमें वह सबसे ज्यादा देखे जाने वाला हरियाणवी गाना बना था. इस गाने से सपना चौधरी अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की थी. इस गाने में सपना चौधरी के ठुमकों ने सबको दीवाना बना दिया था. उनके इस गाने ने सोशल मीडिया पर आते ही तहलका का मचा दिया था.
सपना चौधरी के गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ को 480 मिलियन व्यूज मिले थे, वहीं हरियाणवी गाने ‘बहू काले की’ (Bahu Kale Ki ) को अभी तक 482 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. हालांकि, ओवरऑल परफॉर्मेंस के मुकाबले में सपना चौधरी का गाना बहुत आगे है. दरअसल, सपना चौधरी के इस गाने को म्यूजिक कंपनी ने कई बार यूट्यूब पर अपलोड किया और हर बार दर्शकों ने इसपर खूब प्यार बरसाया.
अगर सभी चैनलों की बात करें तो सपना चौधरी के वीडियो को 80 करोड़ व्यूज मिले है जो वाकई में एक बड़ा रिकॉर्ड है और जिसे तोड़ पाना वाकई मुश्किल है. लेकिन एक ऑफिशियल चैनल द्वारा रिलीज किए गए वीडियो को देखें तो ‘बहू काले की’ गाने ने सपना चौधरी के गाने को पछाड़ दिया है.
‘बहू काले की’ हरियाणवी गाने के ऑफिशियल वीडियो को यूट्यूब पर 482,391,887 देखा गया है. वहीं, सपना चौधरी के ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ के ऑफिशियल वीडियो को 469,450,701 व्यूज मिले हैं. हालांकि दोनों ही वीडियो के व्यूज के आंकड़े लगातार बदल रहे हैं. लोग जमकर इन गानों को सर्च कर रहे हैं.