Sapna Choudhary: देसी लुक छोड़ सपना चौधरी ने दिखाया मॉडर्न अवतार, Khot गाने को मिल रहा ताबड़तोड़ व्यूज

सपना चौधरी के डांस वीडियोज पर ताबड़तोड़ व्यूज आते है. कुछ दिन पहले उनका एक डांस वीडियो रिलीज हुआ था, जो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यहां देखिए वो कौन सा गाना है.

By Divya Keshri | November 27, 2022 12:56 PM
an image

Sapna Choudhary Song Khot: सपना चौधरी के हर डांस वीडियो पर ताबड़तोड़ लाइक्स आते है. देसी क्वीन का गाना खोट हाल ही में रिलीज हुआ था. अबतक इस गाने पर 3 मिलिनय से ज्यादा व्यूज आ गए और ये बढ़ ही रहा है. गाने में सपना मॉडल फैज अली के साथ रोमांस करती दिख रही है. उन्होंने देसी अवतार छोड़कर मॉडर्न लुक अपनाया है. गाने को खुद सपना ने गाया है और अमन राज गिल ने रैप भी किया है. आप भी देखिए सपना चौधरी का जबरदस्त गाना.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version