बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इनदिनों ‘अतरंगी रे’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. इसके साथ ही वो अपनी तसवीरों की वजह से भी चर्चा में हैं. वो लगातार अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर कर रही हैं और फैंस को दीवाना बना रही हैं. अब सारा अली खान की ब्लैक लहंगे में ग्लैमरस तसवीरें वायरल हो रही हैं.
इन तसवीरों को शेयर करते हुए सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा, जितने ज्यादा आप चमकते हैं, उतना ही आप मेरे हैं. सारा अली खान ओपन हेयर में बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं. उनकी तसवीरों पर दिल और आग वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं. उनकी अदाओं पर फैंस दिल हार बैठे हैं.
एक यूजर ने कमेंट में लिखा, आप बहुत प्यारी और क्यूट हैं. एक और यूजर ने लिखा, आप मेरी प्रेरणा हो. एक और यूजर ने लिखा, अतरंगी है ये यारी!!! मैं हूं तेरा तू मेरी! क्योंकि तू है सबसे प्यारी!! एक और यूजर ने लिखा, वाकई आप बहुत गॉर्जियस हो. आप मेरी क्रश हो मेरा प्यार.
प्रभात खबर से खास बातचीत में सारा अली खान ने अपनी फिल्म अतरंगी रे से जुड़ाव के बारे में कहा था, मेरे में बहुत सारी बातें अतरंगी हैं. जो मेरे मन में होता है वो मैं बोल देती हूं. तेल बालों में लगाकर एयरपोर्ट चली जाऊंगी. बिना मेकअप के इंटरव्यू आ जाऊंगी. थाइस मोटे लग रहे हैं फिर भी जिम में शॉर्ट्स पहनकर चली जाती हूं.
बॉडीगार्ड पर नाराज होनेवाले वीडियो को लेकर उन्होंने कहा, वो मेरा बॉडीगार्ड नहीं था. उस इवेंट के लिए हायर हुआ था. उसने फ़ोटोग्राफर्स को धक्का दिया था, जो मुझे बहुत बुरा लगा था. वो भी अपना काम करते हैं. जैसा कि हम करते हैं. फोटोग्राफरर्स हैं तो हम हैं. हमारा काम एक दूसरे से चलता है.
सारा खुद को मोटिवेट कैसी करती हैं? इस बारे में उन्होंने कहा था, मैं भ्रम में नहीं रहती हूं. कोई भी परेशानी हो उसका मैं सामने से सामना करती हूं. सब ठीक है ये नहीं कहती हूं बल्कि जमकर रोती हूं. हंसती हुई ज़्यादा सबको दिखती हूं. मैं हंसना पसंद भी करती हूं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मुझे चीजों से फर्क नहीं पड़ता है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में