Sardaar Ji 3 Trailer: दिलजीत दोसांझ के फिल्म पर मंडराया विवाद का साया, हानिया अमीर को देख भड़के फैंस ने किया विरोध
Sardaar Ji 3 Trailer: दिलजीत दोसांझ की नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘सरदार जी 3’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसमें दिलजीत पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ रोमांस करते नजर आए है. जहां एक तरफ फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह है, वही दूसरी ओर पाकिस्तानी कलाकारों के कारण फिल्म को बैन होने पर भी चर्चा हो रही है.
By Shreya Sharma | June 23, 2025 12:00 PM
Sardaar Ji 3 Trailer: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है और दर्शकों में इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि, कुछ लोगों की ओर से इसका विरोध भी किया जा रहा है. हाल ही में फिल्म का एक टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें दिलजीत भूत-प्रेत पकड़ने का काम करते है. अब फिल्म का नया ट्रेलर भी सामने आ गया है, जिसमें दिलजीत के साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर भी दिखाई दे रही हैं.
हानिया आमिर का ट्रेलर में खुला राज
दिलजीत ने फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह हानिया आमिर के साथ रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं. जिस तरह दिलजीत को आत्माओं से निपटने में माहिर बताया गया है, उसी तरह हानिया आमिर का किरदार भी इसमें एक्सपर्ट के तौर पर दिखाया गया है. फिल्म में हानिया की मौजूदगी को लेकर पहले से ही अनुमान लगाए जा रहे थे. उनकी कुछ तस्वीरें दिलजीत और नीरू बाजवा के साथ वायरल हुई थी और वह दिलजीत के एक कॉन्सर्ट में भी नजर आई थी. लेकिन जब फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें सामने आई, तो उनमें हानिया कहीं दिखाई नहीं दी थी.
पाकिस्तानी कलाकारों पर है बैन
भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाया गया है, खासकर कश्मीर में हुए आतंकी हमलों के बाद सरकार ने इस पर सख्ती बरती है. कई पाकिस्तानी कलाकारों ने भारतीय सेना के खिलाफ बयान दिए थे. इसी का असर पहले फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर भी पड़ा, जिसकी रिलीज रोक दी गई थी. अब कुछ दर्शक ‘सरदार जी 3’ का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि हानिया आमिर भी उन पाक कलाकारों में हैं, जिन्होंने उस समय भारत के खिलाफ बयान दिए थे. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इस फिल्म की रिलीज पर भी कोई प्रतिबंध लग सकता है?