शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ में लगी है हीरे जड़ित नेमप्लेट? अब गौरी खान ने तस्वीर शेयर कर किया खुलासा

तस्वीर में गौरी खान के बगल में ऊंची सी नेमप्लेट है जिसपर बड़े अक्षरों में मन्नत लिखा है. इसका फॉन्ट सिंपल है, नेमप्लेट में ग्लास क्रिस्टल के कारण एक शानदार बैकग्राउंड नजर आ रहा है. गौरी खुद एक इंटीरियर डिजायनर हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने खुद नयी नेमप्लेट डिजाइन की है.

By Budhmani Minj | November 22, 2022 4:06 PM
an image

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हर साल किंग खान अपने जन्मदिन पर हजारों प्रशंसक का अभिवादन करने के लिए अपने आलीशान बंगले मन्नत की बालकनी पर आते हैं. हाल ही में फैंस ने नोटिस किया कि मन्नत के मेन गेट पर नेमप्लेट का मेकओवर किया गया है. मन्नत की नई चमकती नेमप्लेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. ऐसी अफवाहें भी उड़ी कि इस नेमप्लेट पर हीरे जड़े हैं. अब किंग खान की पत्नी गौरी खान नेमप्लेट के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है और नए डिजाइन के महत्व को साझा किया है.

गौरी खान ने शेयर की नेमप्लेट की तस्वीर

तस्वीर में गौरी खान के बगल में ऊंची सी नेमप्लेट है जिसपर बड़े अक्षरों में मन्नत लिखा है. इसका फॉन्ट सिंपल है, नेमप्लेट में ग्लास क्रिस्टल के कारण एक शानदार बैकग्राउंड नजर आ रहा है. गौरी खुद एक इंटीरियर डिजायनर हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने खुद नयी नेमप्लेट डिजाइन की है. अपने पोस्ट में उन्होंने इस्तेमाल की गई सामग्रियों और उनके महत्व के बारे में भी बताया.


कांच के क्रिस्टल से डिजायन किया गया है नेमप्लेट

उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा,“आपके घर का मुख्य द्वार आपके परिवार और दोस्तों के लिए प्रवेश बिंदु है. इसलिए नेम प्लेट सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है … हमने कांच के क्रिस्टल के साथ एक पारदर्शी सामग्री को चुना जो एक सकारात्मक, उत्थान और शांति का उत्सर्जन करता है. #गौरीखानडिजाइन.”

मन्नत एक पसंदीदा सेल्फी स्पॉट बन गया है

अप्रैल में मन्नत उस समय सुर्खियों में आया जब सालों बाद गेट पर नई नेम प्लेट लगाई गई थी. लेकिन बमुश्किल से एक महीने बाद ही प्रशंसकों ने देखा कि नयी नेम प्लेट गायब थी. बाद में यह बताया गया कि नेम प्लेट को मरम्मत के लिए ले जाया गया. पिछले सप्ताह के अंत में ही नये नेमप्लेट को लगाया गया जिसके बाद से इसकी खूब चर्चा हो रही है. बता दें कि मन्नत नेमप्लेट सालों से प्रशंसकों के लिए एक पसंदीदा सेल्फी स्पॉट बन गई है.

Also Read: सोनाली फोगाट मामले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, सुधीर सागवान और सुखविंदर सिंह को बनाया आरोपी
शाहरुख खान की आनेवाली फिल्में

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनकी आनेवाली फिल्म पठान है जिसमें वो दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम संग नजर आयेंगे. इस फिल्म से चार साल बाद वो बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा शाहरुख खान के पास जवान और डंकी भी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version