Shaheer Sheikh ने पिता के निधन के बाद पहली बार शेयर किया इमोशनल पोस्ट, हिना खान ने किया ये कमेंट
अली गोनी ने हाल ही में शाहीर शेख के पिता के निधन की खबर शेयर की थी. अब एक्टर ने अपने पिता के नाम खास पोस्ट लिखा है. उनके इस पोस्ट पर टीवी सेलेब्स कमेंट कर रहे है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2022 3:28 PM
पॉपुलर टीवी एक्टर शाहीर शेख के पिता का निधन कुछ दिन पहले ही हुआ है. शाहीर के पिता कोरोना वायरस से संक्रमित थे औऱ जिसके बाद उनकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई थी. 20 जनवरी को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर अली गोनी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अब एक्टर ने अपने पिता के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा है.
पिता के नाम खास पोस्ट लिखा शाहीर ने
शाहीर शेख ने अपने पिता के लिए एक लंबा-चौड़ा इमोशनल नोट लिखा है. एक्टर ने उनकी दो फोटो लगाई है, जिसमें वो मुस्कुरा रहे है. उसके कैप्शन में शाहीर लिखते है, उन्हें खोना उन्हें जाते हुए देखना मेरे जीवन का सबसे दर्दनाक दौर रहा है. उन्होंने एक खालीपन छोड़ा है. मेरे दिल में. मेरे जीवन में. लेकिन उससे पहले उन्होंने मेरे जीवन को अर्थ और उद्देश्य से भर दिया है. उन्होंने इसे इतना प्यार और करुणा से भर दिया है कि मुझे नहीं लगता कि नाराजगी के लिए कोई जगह है.
शाहीर शेख ने कहा- लव यू पापा
आगे इस पोस्ट में शाहीर शेख ने लिखा, यहां कोई अलविदा नहीं है पापा, क्योंकि आप का एक हिस्सा मुझमें हमेशा जिंदा रहेगा. मुझे अपना बेटा बनने के लिए चुनने के लिए धन्यवाद. इससे बड़ा सम्मान कोई नहीं हो सकता. लव यू पापा.
शाहीर शेख के इस पोस्ट पर फैंस तरह- तरह के कमेंट्स कर रहे है. हिना खान ने कमेंट में लिखा, वह आपको संकेत देंगे कि वह हमेशा आसपास है, बस प्रतीक्षा करें और देखें .. आप मजबूत है शाहीर… दुआ और प्यार. इसके अलावा इस पोस्ट पर अशनूर कौर, शिवांगी जोशी, सौरभ राज जैन, नकुल मेहता, वत्सल सेठ ने भी कमेंट किया.
20 जनवरी को अली गोनी ने किया था ये ट्वीट
अली गोनी ने शाहीर शेख के पिता के निधन के बारे में अपने ट्विटर पर लिखा था, अल्लाह अंकल की आत्मा को शांति दे. मजबूत रहो शाहिर भाई.