Shahrukh khan: बॉलीवुड के बादशाह का साल 2023 शानदार रहा. उनकी तीन फिल्मों – ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी. इन तीनों फिल्मों में से ‘जवान’ सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म रही. अब यह फिल्म जापान में रिलीज होने जा रही है, जिससे वहां के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. जापान में ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग भी जल्द शुरू होने वाली है और इसे लेकर खास इनाम भी मिलेंगे.
फिल्म का रिलीज डेट और डिस्ट्रीब्यूशन
‘जवान’ की रिलीज डेट 29 नवंबर को है. इस फिल्म को जापान में ट्विन नाम की कंपनी डिस्ट्रीब्यूट करेगी. ट्विन कंपनी पहले से ही इंडियन फिल्मों की रेगुलर डिस्ट्रीब्यूटर है और उन्होंने ‘जवान’ की रिलीज की जानकारी अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर दी है. इस पोस्ट में ‘जवान’ को भारत की साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बताया गया है.
— HIDEO_KOJIMA (@HIDEO_KOJIMA_EN) July 3, 2024
Also read:फवाद खान के साथ आएंगे ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, दिखेगी रोमांस की झलक
Also read:बेबी जॉन वरुण धवन को मिलेगा बजरंगी भई जान का साथ फिल्म में खास भूमिका निभाएंगे सलमान
एडवांस बुकिंग और खास इनाम
‘जवान’ की एडवांस बुकिंग 5 जुलाई से शुरू हो जाएगी. टिकट पहले से खरीदने वाले फैंस को शाहरुख खान के गाने ‘चलेया’ के पोस्टर गिफ्ट में दिए जाएंगे. इस खबर से जापान में शाहरुख के फैंस की खुशी और भी बढ़ गई है.
शाहरुख की फिल्मों की धमाकेदार कमाई
‘जवान’ ने वर्ल्डवाइड 1160 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसमें उसका ओवरसीज बिजनेस 400 करोड़ रुपये से भी ज्यादा था. शाहरुख खान की ‘पठान’ ने भी वर्ल्डवाइड 1055 करोड़ रुपये की कमाई की थी और ओवरसीज 397.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. ‘जवान’ ने विदेशी बाजार में भी बड़ा धमाका किया और यह चीन को छोड़कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी.
शाहरुख की अगली फिल्म
शाहरुख खान ने ‘जीरो’ के 4 साल बाद ‘पठान’ के साथ दमदार वापसी की थी. अब वह ‘किंग’ नामक एक्शन फिल्म पर काम कर रहे हैं. पहले इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना को लीड रोल में शामिल करने की योजना थी, लेकिन अब शाहरुख खुद इस फिल्म में लीड रोल कर रहे हैं. ‘किंग’ को शाहरुख अपने बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तले प्रोड्यूस भी करेंगे.
शाहरुख की वापसी के बाद उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है और अब ‘जवान’ की जापान में रिलीज के साथ यह सिलसिला और आगे बढ़ने की उम्मीद है. उनकी फैंस को उम्मीद है कि ‘किंग’ भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी और शाहरुख खान की बादशाहत कायम रहेगी.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में