फिल्म ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान की एंट्री, इस किरदार में आ सकते हैं नजर!

movie brahmastra- बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान कुछ समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. अब चर्चा है कि किंग खान जल्द ही रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं.

By Divya Keshri | March 16, 2020 7:44 AM
an image

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) कुछ समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. अब चर्चा है कि किंग खान जल्द ही रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे है. यह फिल्म चार दिसंबर 2020 को रिलीज होगी.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान फिल्म में एक साइंटिस्ट का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. फिल्म में उनका सीन फिल्मसिटी में शूट होगा. इसकी शूटिंग एक या दो महीने के अंदर शुरू होगी जो 10 दिन तक चलेगी. शाहरुख का किरदार फिल्म में अहम मोड़ पर आएगा, जो फिल्म की कहानी को एक नया मोड़ देगा. उनका किरदार फिल्म में रणबीर के किरदार शिवा की मदद करते हुए नजर आएगा.

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ पांच भाषाओं में बनाई जा रही है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को तीन सीरीज में रिलीज किया जाएगा. जिसमें से पहली फिल्म इसी साल रिलीज हो जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version