Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ाई गई

Aryan Khan Drugs Case : विशेष एनसीबी अदालत ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन और अरबाज मर्चेंट सहित आठ आरोपियों की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए आर्यन खान की जमानत याचिका सेशंस कोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2021 5:21 PM
an image

Aryan Khan Drugs Case : विशेष एनसीबी अदालत ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन और अरबाज मर्चेंट सहित आठ आरोपियों की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए आर्यन खान की जमानत याचिका सेशंस कोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दी थी. शाहरुख आज सुबह आर्यन से मिलने के लिए पहली बार मुंबई की आर्थर रोड जेल गए थे. उनके वकील ने बॉम्बे हाई कोर्ट में बेल की अपील दाख‍िल की थी और इसपर अब अगले मंगलवार यानी 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी.

बंबई हाईकोर्ट ने गुरुवार को कहा कि, वह मुंबई तट से दूर एक क्रूज जहाज पर प्रतिबंधित ड्रग्स की जब्ती के मामले में आर्यन खान द्वारा दायर जमानत याचिका पर 26 अक्टूबर को सुनवाई करेगा. आर्यन खान के वकील सतीश मानेशिंदे ने शुक्रवार को तत्काल सुनवाई की मांग करते हुए न्यायमूर्ति एन डब्ल्यू साम्ब्रे की एकल पीठ के समक्ष याचिका का उल्लेख किया. हालांकि, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने अगले सप्ताह तक का समय मांगा.

बॉलीवुड सुपरस्टार के आर्थर रोड जेल में उनके बेटे आर्यन खान से मिलने के कुछ घंटे बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम आज दोपहर शाहरुख खान के मुंबई स्थित घर मन्नत पहुंची. अधिकारी शाहरुख के घर से “कुछ दस्तावेज लेने” के लिए पहुंचे थे.

अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि एनसीबी को याचिका की प्रति नहीं दी गई है. मानेशिंदे ने कहा कि उन्हें इलेक्ट्रॉनिक रूप से कॉपी दी गई है. उच्च न्यायालय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग सुनवाई से इनकार कर दिया और मंगलवार, 26 अक्टूबर को फिजिकल मोड के माध्यम से लिया जाएगा.

Also Read: शाहरुख खान को कांच के सामने देख फूट-फूटकर रो पड़े बेटे आर्यन, पापा को सबसे पहले कही ये बात…

बता दें कि आर्यन खान को आर्थर रोड जेल में बन्द है और अपने बेटे को लेकर शाहरुख खान और गौरी काफी ज्यादा परेशान हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने निर्देश दिया है कि जब तक वह रिहा नहीं हो जाता तब तक मन्नत में कोई मिठाई न बनायें. इधर सुहाना खान जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, उन्होंने भी अपने भाई के गिरफ्तार होने के बाद से कुछ भी पोस्ट नहीं किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version