कपिल शर्मा, दिलीप जोशी नहीं, ये एक्टर बना टीवी का हाईएस्ट पेड एक्टर, 8 साल बाद किया छोटे पर्दे पर धमाकेदार कमबैक
Highest Paid TV Actor: टीवी शो तुम से तुम तक से 8 साल बाद कमबैक करने वाले शरद केलकर इंडिया के हाईएस्ट पेड टीवी एक्टर बन चुके हैं. एक्टर होने के साथ ही शरद एक दमदार वॉइसओवर आर्टिस्ट भी है. उन्होंने सुपरहिट फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 में प्रभास के किरदार को आवाज दी थी.
By Divya Keshri | May 18, 2025 11:56 AM
Highest Paid TV Actor: कपिल शर्मा, दिलीप जोशी और रुपाली गांगुली को पीछे छोड़ते हुए शरद केलकर अब टीवी के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन चुके हैं. करीब 8 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे शरद इससे पहले कुछ तो लोग कहेंगे, सात फेरे- सलोनी का सफर, सिंदूर तेरे नाम का और सीआईडी जैसे शोज में नजर आ चुके हैं. टीवी के साथ-साथ शरद ने गोलियों की रासलीला राम-लीला, 1920-एविल रिटर्न्स और तान्हाजी जैसी फिल्मों में भी काम किया है. अब वह 8 साल बाद टीवी पर अपने नए शो तुम से तुम तक से वापसी कर रहे हैं.
कितनी फीस लेते हैं शरद
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, शरद को अपने नए शो तुम से तुम तक के लिए रोजाना 3.50 लाख रुपए मिल रहे हैं. अगर शो की शूटिंग महीने में 30 दिन भी होती है, तो इस हिसाब से शरद महीने में 1 करोड़ रुपए से भी अधिक कमाएंगे.
क्या है शो की कहानी
यह शो 19 वर्षीय लड़की अनु और 46 वर्षीय बिजनेसमैन आर्यवर्धन (शरद केलकर) की कहानी है. इसमें शरद केलकर के साथ निहारिका चौकसे, अनु की भूमिका निभा रही हैं. शो में दोनों किरदारों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है, लेकिन उम्र में भारी अंतर होने के कारण समाज उन्हें स्वीकार नहीं करता. दर्शक इस शो को ज़ी टीवी चैनल और ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं.
कैसे बने पैन इंडियन स्टार
एक्ट के साथ-साथ शरद केलकर एक बेहतरीन वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी हैं. अपने जबरदस्त आवाज की वजह से प्रभास स्टारर फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 में एक्टर के किरदार को केलकर ने हिंदी में आवाज दी थी. हिंदी डब करने वाले केलकर ने काफी हॉलीवुड फिल्म्स जैसे डॉन ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स, गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी, फ्यूरियस 7, मैड मैक्स: फ्यूरी रोड, xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज की भी डबिंग की है.