शरवणंद की अपकमिंग फिल्म का अनोखा कांसेप्ट
Sharwa 38: तेलुगू स्टार शरवणंद की नई फिल्म शरवा 38 एक पीरियड एक्शन ड्रामा है, जिसे सैंपथ नंदी ने लिखा और डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 1960 के दशक में तेलंगाना-महाराष्ट्र सीमा के एक रूरल एरिया की कहानी पर आधारित है. फिल्म का बैकड्रॉप नॉर्थ तेलंगाना है, और कहानी में डर का माहौल दिखाया गया है, जहां समस्याओं का हल खून से होता है. इस फिल्म का कांसेप्ट कुछ ऐसा है, जो पहले कभी भारतीय सिनेमा में इस रूप में नहीं दिखा गया है.
बड़ी बजट में बन रही है फिल्म
फिल्म को केके राधामोहन बड़े बजट में प्रोड्यूस कर रहे हैं, और लक्ष्मी राधामोहन इसे प्रस्तुत कर रही हैं. फिल्म की म्यूजिक कम्पोजिशन भी शानदार होगी, जिसे भीम्स सेसिरोलियो संभाल रहे हैं. फिल्म की कास्ट और अन्य तकनीकी टीम की अनाउंसमेंट जल्द ही की जाएगी.
विभिन्न भाषाओं में होगी रिलीज
शरवा 38 सिर्फ तेलुगू में ही नहीं, बल्कि तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी. यह फिल्म पैन इंडिया लेवल पर बनाई जा रही है, जो शरवणंद और सैंपथ नंदी दोनों के करियर की पहली फिल्म होगी जो इतने बड़े स्तर पर रिलीज हो रही है.
फिल्म में दिखेगी शरवणंद की नयी झलक
इस फिल्म में शरवणंद को एक बिल्कुल नए अवतार में पेश किया जाएगा. वह 1960 के दशक के किरदार में नजर आएंगे, जिसके लिए वह एक खास मेकओवर ले रहे हैं. सैंपथ नंदी ने इस फिल्म की कहानी पर काफी काम किया है और इसे एक रोचक और इमोशनल कहानी के रूप में पेश किया जाएगा.
SHARWANAND – SAMPATH NANDI COLLABORATE FOR PAN-INDIA FILM… Actor #Sharwanand and director #SampathNandi have joined hands for a PAN-India film, which will be produced by #KKRadhamohan.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 19, 2024
The film – not titled yet [#Sharwa38] – is an action drama set in the late 1960s… Filming… pic.twitter.com/rdqC92iHcT
तकनीकी क्वालिटी में भी होगी फिल्म बेहतरीन
फिल्म में टॉप-टियर तकनीकी स्टैंडर्ड्स का ध्यान रखा जा रहा है. साउंडार राजन एस कैमरा संभालेंगे, जो अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं. फिल्म का आर्ट डायरेक्शन किरण कुमार मन्ने करेंगे, और भीम्स सेसिरोलियो का म्यूजिक इस फिल्म को और भी खास बनाएगा.
Also read:अगर फोकलोर के है फैन तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते है ये 4 शानदार कहानियां
Also read:अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए देख डाले ये 6 कॉमेडी फिल्में
Also read:हॉरर जानर के है फैन तो चाह के भी मिस ना करे ये 7 फिल्में
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में