शेफाली जरीवाली की करीबी दोस्त ने बताया क्या हुआ था उस रात
शेफाली जरीवाला की क्लोज फ्रेंड पूजा घई ने पत्रकार विक्की लालवानी संग इंटरव्यू में एक्ट्रेस की मौत से पहले वाली रात को लेकर बात की. पूजा ने बताया, “लेकिन जो मैं परिवार और पराग से समझ पाई हूं, वह ये है कि घर में एक बहुत ही सुंदर सत्यनारायण की पूजा हुई थी. असल में अगले दिन जब हमें अंतिम संस्कार के लिए शेफाली को लेने के लिए घर में जाने की इजाजत मिली, तब मुझे पता चला कि पूरा घर पूजा के लिए सजाया गया था. पूजा ने बताया कि शेफाली ने रात का खाना खाया और पराग से कहा कि वह कुत्ते को टहलाने ले जाए. पूजा ने कहा, जैसे ही वह नीचे गया, उसे हेल्पर ने बताया कि दीदी का तबयीत ठीक नहीं लग रही. जिसके बाद पराग ऊपर आया.
पराग जब आया तो…
पूजा घई आगे कहती है, पराग जब ऊपर आया तो उसने देखा कि शेफाली की प्लस चल रही है, लेकिन वह आंखें नहीं खोल पा रही. उसके शरीर में बिल्कुल भी हरकत नहीं थी, जैसे एकदम भारी हो गया हो. उसके बाद पराग उसे अस्पताल लेकर गया, लेकिन तब तक शेफाली इस दुनिया से जा चुकी थी. पूजा ने इस इंटरव्यू में बताया कि जिस दिन एक्ट्रेस का निधन हुआ, उस दिन उन्होंने विटामिन सी का IV ड्रिप लिया था. पूजा कहती है, “उस दिन शेफाली ने विटामिन C का ड्रिप लिया था. लेकिन जैसा विटामिन C लेना एक बहुत ही सामान्य बात है. मतलब हम सब विटामिन C लेते हैं, है ना? मुझे लगता है कि कोविड के बाद से लोग विटामिन C को बहुत नियमित रूप से लेने लगे हैं.”