Shefali Jariwala: ना पति पराग, ना मां, शेफाली की प्रेयर मीट में ये शख्स फूट-फूट कर रोया, वीडियो देख भर आएंगी आंखें
Shefali Jariwala Father Video: शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उनकी प्रेयर मीट का एक इमोशनल वीडियो सामने आया है. वीडियो में उनके पिता सतीश जरीवाला फूट-फूट कर रोते दिखे. बेटी को खोने का गम उन्हें तोड़ चुका है. पराग त्यागी उन्हें संभालते नजर आए. ये वीडियो बेहद भावुक कर देने वाला है.
By Divya Keshri | July 3, 2025 7:43 AM
Shefali Jariwala Father Video: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला इस दुनिया में नहीं है. शेफाली की मौत 27 जून को मुंबई में हुआ. उनके निधन पर उनके चाहने वाले काफी दुखी थे. उनके पति पराग त्यागी अपनी पत्नी को खोने के गम में डूब गए है. एक्ट्रेस की प्रेयर मीट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके पिता सतीश जरीवाला फूट-फूट कर रोते दिखी. उनके पिता अपने बेटी को खोने के गम से टूट गए है. वीडियो में दिख रहा है पराग के ससुर रो रहे हैं और पराग उन्हें संभालते दिखे. ये वीडियो दिल तोड़ने वाला है. वीडियो पर सोशल मीडिया पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं.
शेफाली जरीवाला के निधन पर कई सेलेब्स ने दुख जताया है. देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, “बहुत दुख हुआ. वो बहुत कम उम्र की थीं. पराग और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.” एक्टर अली गोनी ने लिखा, “शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की खबर सुनकर हैरान और दुखी हूं. जिंदगी वाकई बहुत अनिश्चित है. आत्मा को शांति मिले.” एक्टर किकू शारदा ने लिखा, “ये बेहद चौंकाने वाला है. मैंने उनके साथ कुछ वेब शो में काम किया है. वो हमेशा जोश से भरी रहती थीं, जिंदादिल थीं, सबका मुस्कुराकर स्वागत करती थीं. तुम्हारी बहुत याद आएगी शेफाली, तुम एक प्यारी आत्मा थीं. आत्मा को शांति मिले. ओम शांति.”