Shefali Jariwala के निधन के बाद पति पराग त्यागी का हुआ बुरा हाल, कहा था- ‘लोगों ने शेफाली को…’

Shefali Jariwala: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के असामयिक निधन ने उनके परिवार और फैंस को झकझोर कर रख दिया है. शेफाली और उनके पति का रिश्ता इंडस्ट्री में सबसे पॉपुलर था, क्योंकि हमेशा वो दोनों एक दूसरे के लिए प्यार जताते रहते थे. पराग कई इंटरव्यू में शेफाली की तारीफ किया करते थे.

By Shreya Sharma | June 28, 2025 11:56 AM
an image

Shefali Jariwala: मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने 27 जून की रात अपनी आखिरी सांस ली. 42 की उम्र में अचानक दिल का दौरा पड़ने के बाद उनके पति पराग त्यागी ने उन्हें मुंबई के अंधेरी के हॉस्पिटल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस खबर ने ना सिर्फ टीवी इंडस्ट्री, बल्कि उनके चाहने वालों को भी बड़ा झटका दिया है. इसी बीच हॉस्पिटल से पराग का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पूरी तरह टूटे हुए नजर आ रहे है. 

बेटे की तरह सास-ससुर का रखती थी ख्याल 

शेफाली और पराग की जोड़ी इंडस्ट्री में काफी फेमस थी. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार जताते रहते थे. कई इंटरव्यूज में पराग ने शेफाली के लिए अपना प्यार जाहिर कर कहा था कि ‘शेफाली जैसी पत्नी हर किसी को मिले. लोगों ने शेफाली को एक म्यूजिक वीडियो में देखकर कई बातें बनाई थी, लेकिन असल जिंदगी में वो बिल्कुल अलग थी. शेफाली बहुत केयरिंग थी और अपने माता-पिता के साथ मेरे पेरेंट्स का भी का बेटे की तरह ख्याल रखती थी.’ 

शेफाली ने पराग का साथ नहीं छोड़ा

12 अगस्त 2014 को शेफाली और पराग ने शादी की थे. पराग के पिता की तबीयत खराब होने की वजह से शादी की डेट बार-बार टल रही थी. ऐसे वक्त में भी शेफाली ने पराग का साथ नहीं छोड़ा और उन्होंने सास-ससुर को मुंबई बुला कर खुद उनका ख्याल रखने लगी. पराग कई बार कह चुके हैं कि शेफाली उनके लिए सिर्फ पत्नी नहीं थी बल्कि उनकी सबसे अच्छी दोस्त भी थी. शेफाली का जाना उनके परिवार और फैंस के लिए कभी न पूरा होने वाली कमी छोड़ गया है. सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं और पराग को हिम्मत रखने के लिए कह रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala Last Wish: मौत से 10 महीने पहले शेफाली जरीवाला ने बताई थी आखिरी इच्छा, सुनकर रो देंगे आप

ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala Death Reason: अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम, वजह क्या कार्डियक अरेस्ट ही थी?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version