Shefali Jariwala की मौत से 5 घंटे पहले ये काम कर रहे थे पति पराग त्यागी, तसवीर देख लगेगा सदमा

Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला अब भले ही इस दुनिया में नहीं रही, लेकिन उनके दोस्त और परिवार वालों के दिलों में वह हमेशा जिंदा रहेगी. हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि पत्नी की मौत से 5 घंटे पहले पराग क्या कर रहे थे.

By Ashish Lata | June 28, 2025 1:28 PM
an image

Shefali Jariwala: कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री-मॉडल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार देर रात निधन हो गया. शुरुआती रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई. हालांकि, मुंबई पुलिस ने कहा कि उनका शव उनके अपार्टमेंट में मिला और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है. शेफाली की मौत के कुछ घंटों बाद, उनके पति पराग त्यागी को पहली बार सार्वजनिक रूप से देखा गया, जो काफी परेशान थे. उनके आखिरी इंस्टाग्राम अपडेट के अनुसार, वे अपनी पत्नी के निधन से कुछ घंटे पहले जिम गए थे.

पत्नी की मौत के 5 घंटे पहले क्या कर रहे थे पराग

शेफाली जरीवाला की मौत 27 जून को हुई. खबर सामने आने से पांच घंटे पहले उनके पति पराग त्यागी ने जिम से एक फोटो पोस्ट की. अपने भारी-भरकम शरीर को दिखाते हुए, अभिनेता-मॉडल ने वर्कआउट के बाद मिरर सेल्फी क्लिक की. वहीं शेफाली को उनके पति पराग त्यागी और तीन करीबी सहयोगियों की ओर से मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया. दुखद बात यह है कि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

शेफाली के गार्ड ने क्या कहा?

शैफाली जरीवाला के सोसायटी के चौकीदार शत्रुघ्न ने उनकी मौत को लेकर बयान दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे शेफाली को अस्पताल ले जाया गया. अभी भी सदमे में, उन्हें याद है कि एक शाम पहले ही उन्होंने शेफाली और उनके पति पराग त्यागी को अपने कुत्ते के साथ परिसर में टहलते हुए देखा था. उन्होंने कहा, “यह किसी भी अन्य दिन की तरह ही था. जब मैंने सुना कि उनकी मौत हो गई है, तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ.” ताजा अपडेट के अनुसार, पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक विशेषज्ञ अभी भी उसकी मौत के मामले की जांच कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala Husband Video: शेफाली की मौत के बाद पति पराग का पहला वीडियो आया सामने, फूट-फूटकर रोते दिखे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version