Shefali Jariwala से अलग रहने पर जब पति पराग त्यागी का छलका था दर्द, बोले- याद आती तो रात…

Shefali Jariwala: बिग बॉस 13 फेम शेफाली जरीवाला की मौत के बाद उनके पति पराग त्यागी टूट चुके हैं. उन्हें कई बार रोते हुए स्पॉट किया गया. अंतिम संस्कार के दौरान भी वह एकटक शेफाली को देखते रहे और उनके माधे पर किस भी किया. पत्नी के बिना रहना उनके लिए वाकई मुश्किल है. एक बार उन्होंने इस गम को इंटरव्यू में भी साझा किया था.

By Ashish Lata | July 4, 2025 6:16 AM
an image

Shefali Jariwala: अपने मशहूर गाने कांटा लगा के लिए शेफाली जरीवाला के अचानक चले जाने से उनके परिवार और दोस्तों का दिल टूट गया है. वह अभी भी सदमें में हैं और इस नुकसान से निकलने की कोशिश कर रहे हैं. शेफाली के अचानक चले जाने से उनके पति पराग त्यागी टूट चुके हैं. उन्होंने एक बार बिग बॉस में अभिनेत्री से कुछ महीने अलग रहने का दर्द साझा किया था.

शेफाली से बहुत प्यार करते थे पराग

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में पराग त्यागी ने बिग बॉस 13 के दौरान शेफाली से अलग होने के इमोशनल पल को शेयर किया था. उन्होंने हा था, “कभी-कभी हम अपने जीवन से बहुत संतुष्ट हो जाते हैं. मुझे हमेशा लगता था कि मैं शेफाली से प्यार करता हूं, लेकिन मुझे कभी नहीं पता था कि मैं उससे कितना प्यार करता हूं या मेरे दिल में उसके लिए कितना प्यार है.”

शेफाली से दूर रहने पर जब पराग का छलका था दर्द

पराग ने आगे कहा, “जब वह बिग बॉस के घर के अंदर गई, तो मुझे इसका एहसास हुआ. जब वह मुझसे दूर थी, तो मुझे हर पल उसकी याद आती थी. उसके बिना घर सूना था. मुझे उसकी सबसे ज्यादा याद तब आती थी, जब मेरे पास शेयर करने के लिए कुछ अच्छी चीजें होती थीं और वह मेरे साथ नहीं होती थी. मैं पूरी रात जागता रहता था और सोचता रहता था कि उसे कैसे बताऊं.”

पत्नी शेफाली की तारीफ में ये बात पराग ने कही थी

पराग और शेफाली का प्यार किसी से छिपा नहीं है. उसी इंटरव्यू में, पराग ने शेफाली के पति के रूप में पहचाने जाने पर गर्व व्यक्त किया था. उन्होंने कहा था, “मुझे लगता है कि एक-दूसरे का सपोर्ट करना भी बहुत महत्वपूर्ण है. हमारा समाज ऐसा है कि एक पत्नी हमेशा अपने पति की सफलता पर खुश होती है, लेकिन पति अपनी पत्नी की सफलता की सराहना नहीं करता. मुझे लगता है कि इसमें बदलाव होना चाहिए. मुझे बहुत खुशी होती है जब लोग मुझे शेफाली जरीवाला के पति के रूप में संबोधित करते हैं.”

यह भी पढ़ें- Anupama: अनुज कपाड़िया की री-एंट्री को लेकर शो के राइटर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उस पर टिप्पणी…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version