Shefali Jariwala ने पराग त्यागी संग की थी दूसरी शादी, पहले पति ने किया था मानसिक शोषण
Shefali Jariwala ने अपने लाइफ में कई संघर्षों के बाद यह मुकाम हासिल किया था. ‘कांटा लगा’ गाने से अपनी पहचान बनाने वाली शेफाली के निधन से हर कोई दुखी है. इसी बीच उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई घटनाएं सामने आ रही है, जब शेफाली ने पहले पति के साथ कई मानसिक शोषण का सामना किया था.
By Shreya Sharma | June 28, 2025 12:29 PM
Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा’ गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस और डांसर शेफाली जरीवाला का 27 जून को 42 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से अचानक निधन हो गया. उनकी मौत की खबर से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. शेफाली ने अपने करियर में कई यादगार काम किए, जिनमें मशहूर म्यूजिक वीडियो और बिग बॉस जैसे रियलिटी शोज शामिल हैं. उनके जाने के बाद अब लोग उनके पर्सनल लाइफ की कुछ घटनाएं याद कर रहे हैं, जिनमें उनकी पहली शादी भी एक बड़ा हिस्सा है.
हरमीत सिंह से पहली शादी
शेफाली जरीवाला ने 2004 में म्यूजिक डायरेक्टर हरमीत सिंह से शादी की थी. हरमीत मशहूर म्यूजिक जोड़ी ‘मीत ब्रदर्स’ का हिस्सा हैं. शेफाली और हरमीत की मुलाकात उनके गाने ‘कांटा लगा’ के सुपरहिट होने के बाद हुई थी. इसके बाद दोनों ने साथ में कुछ म्यूजिक प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया था. हालांकि, दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और पांच साल बाद 2009 में उनका तलाक हो गया. अलग होते वक्त शेफाली ने हरमीत पर मानसिक और भावनात्मक शोषण का आरोप लगाया था. शेफाली ने कई इंटरव्यू में कहा था कि ‘हर हिंसा शारीरिक नहीं होती, कई बार मानसिक रूप से भी इंसान को बहुत कुछ झेलना पड़ता है.’
पहले पति ने भी कर ली दूसरी शादी
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं खुद कमाने लगी थी, इसलिए मैंने अपनी शादी को खत्म करने का बड़ा कदम उठाया. अगर मैं आत्मनिर्भर नहीं होती, तो शायद ऐसा करना मेरे लिए मुश्किल होता.’ पहली शादी टूटने के बाद शेफाली ने 2014 में टीवी एक्टर पराग त्यागी से शादी की. पराग और शेफाली की जोड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थी. दोनों अपनी खुशहाल जिंदगी की झलकियां फैन्स के साथ शेयर करते रहते थे. दूसरी तरफ हरमीत सिंह ने भी दोबारा शादी की और अब वो अपनी पत्नी सुनैना सिंह और बच्चे के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं.