Shefali Jariwala के वॉचमैन ने देर रात की घटना का किया खुलासा, कहा- ‘कोई बाइक सवार बिल्डिंग में आया और…’

Shefali Jariwala: बिग बॉस 13 फेम और बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के असामयिक निधन ने हर किसी को हैरान कर दिया है. पुलिस और फोरेंसिक टीम उनके मौत का सही कारण पता करने में जुट गई है. इसी बीच पुलिस ने शेफाली के बिल्डिंग के वॉचमैन से बात की, जहां उन्होंने कई बातें बताई है.

By Shreya Sharma | June 28, 2025 11:39 AM
an image

Shefali Jariwala: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने 42 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. इतनी यंग और फिट रहने वाली शेफाली को अचानक कार्डियक अरेस्ट आया और उन्होंने 27 जून की रात अंतिम सांस ली. तबियत बिगड़ने के बाद उनके पति पराग त्यागी ने उन्हें मुंबई के अंधेरी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. उनकी अचानक मौत की खबर ने हर किसी को हैरान और दुखी कर दिया है. हालांकि उनकी मौत की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है, जिसे लेकर मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

रात 10 बजे गाड़ी तेजी से निकली 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली जरीवाला अंधेरी की गोल्डन रेज बिल्डिंग में अपने पति पराग त्यागी के साथ रहती थी. मंगलवार देर रात उन्हें अचानक अस्पताल ले जाया गया. उस बिल्डिंग के वॉचमैन शत्रुघ्न महतो ने बताया कि ‘रात करीब 10 या सवा 10 बजे के आसपास उनकी गाड़ी तेजी से बिल्डिंग से बाहर निकली थी. उस वक्त गाड़ी के शीशे काले थे, इसलिए ये नहीं पता चला कि गाड़ी में शेफाली थी या कोई और. मैंने शेफाली को आखिरी बार परसों देखा था, जब वो अपने पति और पालतू कुत्ते के साथ घूमने निकली थी.’  

फोरेंसिक टीम ने की कमरे की जांच 

वॉचमैन ने आगे बताया कि ‘रात एक बजे कोई बाइक सवार बिल्डिंग में आया और उनसे फोटो दिखाकर पूछा कि क्या वो इस महिला को जानते हैं. जब वॉचमैन ने फोटो देखा तो पता चला कि वो फोटो शेफाली जरीवाला की थी.’ शत्रुघ्न महतो ने कहा कि ‘शेफाली बहुत अच्छी इंसान थी. उन्होंने कभी किसी को परेशान नहीं किया और उनका व्यवहार सबके साथ बहुत अच्छा था.’ इस हादसे के बाद पुलिस ने शेफाली के घर पूछताछ शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम भी उनके कमरे की जांच कर रही है ताकि मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके. 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हो रहा इंतजार 

पुलिस ने शेफाली के कुक और मेड को भी थाने बुलाकर पूछताछ की है. परिवार के बाकी सदस्यों से भी पुलिस जानकारी ले रही है ताकि किसी भी तरह की लापरवाही या शक की वजह को समझा जा सके. मौत से कुछ दिन पहले ही शेफाली ने अपना एक ग्लैमरस फोटोशूट सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उन्होंने फोटो के साथ लिखा था, ‘ब्लिंग इट ऑन बेबी’. अब ये पोस्ट फैंस के बीच वायरल हो रही है और लोग उन्हें याद कर रहे हैं. उनकी मौत ने पराग त्यागी समेत पूरे परिवार और फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है और अब हर कोई पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala के निधन के बाद पति पराग त्यागी का हुआ बुरा हाल, कहा था- ‘लोगों ने शेफाली को…’

ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala Death Reason: अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम, वजह क्या कार्डियक अरेस्ट ही थी?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version