सिद्धार्थ शुक्ला की याद में फिर टूटी शहनाज गिल, रो-रोकर हुआ बुरा हाल, देखें VIDEO
शहनाज गिल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस सिद्धार्थ की याद में रोती नजर आ रही हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2021 6:33 PM
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं. दोनों की पहली मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी. इस दौरान दोनों एक दूसरे के साथ खूब मस्ती करते थे और लोगों को एंटरटेन किया करते थे. दोनों की तगड़ी फैन फौलोइंग भी है. फैंस प्यार से इन्हें सिडनाज कहते हैं.
दोनों की जोड़ी बिग बॉस के घर से बाहर के आने भी टूटी नहीं, इन्होंने कई सारे म्यूजिक एल्बम में साथ काम किया. लेकिन कहते है न कि किसी चीज को नजर लगते समय नहीं लगता है, ऐसा ही कुछ सिडनाज की जोड़ी के साथ हुए. 2 सितबंर को सिद्धार्थ शुक्ला का अचानक निधन हो गया था.
इस खबर के बाद से शहनाज टूट गई थी. जिसके बाद से शहनाज लाइमलाइट से दूर हैं. अब एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज को सिद्धार्थ के लिए फूटफूट कर रोते हुए देखा जा रहा है. ये वीडियो हौसला रख के प्रमोशन के दौरान का है, जब शहनाज एकदम से रोने लगी थी. वह हाथों से अपना चेहरा छिपा लेती हैं. वहीं दिलजीत दोसांझ उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं.
इस वीडियो को देख फैंस भी रो रहे हैं. कई फैंस शहनाज को स्ट्रांग रहने की सलाह भी दे रहे हैं. शहनाज सिद्धार्थ को लेकर कितनी सिरीयस थी, यह सभी लोग जानते है. कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ शुक्ला के लिए एक गाना डेडिकेट किया था. वीडियो में वह सिड के बिना कैसे जी रही हैं, वह दिखा रही थी.