Shehnaaz Gill की हॉलीवुड सीरीज में इंट्री ? वेब शो Lucifer के पोस्टर में दिखी एक्ट्रेस, फैंस कन्फ्यूज

Shehnaaz Gill: बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल ने एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया हैं, जिसे देख फैंस कन्फ्यूज हो गए है. एक्ट्रेस वेब शो 'लूसिफर' के पोस्टर में दिख रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2021 10:13 AM
feature

बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल ने एक लेटेस्ट पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर किया है, जिसे देख फैंस सोच में पड़ गए है. शहनाज हॉलीवुड सीरीज ‘लूसिफर’ के पोस्टर में दिख रही है. इस पोस्टर को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘असली बिग बॉस तो यहां है.’ शहनाज लूस‍िफर के लीड एक्टर टॉम एल‍िस के साथ दिख रही है.

शहनाज गिल को उस पोस्टर में देखकर फैंस इनबॉक्स में तरह- तरह के कमेंट्स कर रहे है. फैंस के दिमाग में सवाल आ रहा है कि वो नेटफ्लिक्स वेब शो ‘लूसिफर’ से ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. एक यूजर ने लिखा, शहनाज कुछ बड़ा लेकर आ रही है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, मैम सरप्राइज बता दो. एक अन्य यूजर ने लिखा, सना का कमबैक.

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद अब जाकर शहनाज गिल थोड़ा एक्टिव हुई है सोशल मीडिया पर. सना धीरे- धीरे खुद को संभाल रही है. शहनाज, एक्टर के निधन से पूरी तरह टूट गई थी और सदमे में थी. बता दें कि सिद्धार्थ का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ था. एक्टर की मौत ने सबको चौंका दिया था.

सिद्धार्थ शुक्ला औऱ शहनाज गिल की जोड़ी फैंस के बीच हिट थी. उनके चाहने वालों ने उन्हें सिडनाज का नाम दिया था. बिग बॉस 13 में दोनों साथ में नजर आए थे और उनकी दोस्ती वहीं हुई थी. बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी दोनों की जोड़ी बरकरार रही. साथ में दोनों ने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है. शहनाज ने एक्टर को याद कर एक म्यूजिक वीडियो भी बनाया था.

पंजाब की कैटरीना कैफ के चाहने वालों की लिस्ट लंबी हैं. शहनाज गिल को इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. पिछले दिनों उनकी फिल्म हौसला रख रिलीज हुई थी. फिल्म में सना के साथ दिलजीत दोसांझ औऱ सोनम बाजवा भी थी. फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version