शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर कही बड़ी बात, बोली हमारी लवस्टोरी खत्म नहीं हुई है, वो आ चुके…
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की लवस्टोरी को हर कोई जानता है. अब शहनाज ने कहा कि उसका सिड इश दुनिया में वापस आ चुका है, जिससे वह जल्द ही मिलेगी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2022 12:28 PM
पंजाब की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से लगातार सुर्खियों में है. दोनों की लवस्टोरी को किसी पहचान की जरुरत नहीं है. हर कोई दोनों के याराना से वाकिफ है. शहनाज सिड से बेइतहां मोहब्बत करती थी. दोनों की लव स्टोरी कहे या फिर दोस्ती बिग बॉस के घर से शुरू हुई, जो घर के बाहर भी जारी रही. फैंस को दोनों की कमेमिस्ट्री काफी पसंद आती थी. जिसके बाद उन्होंने दोनों को एक प्यारा सा नाम दिया सिडनाज जो पूरी दुनिया में फेमस हो गया. हालांकि बीते 2 सितंबर को सिड का हार्ट अटैक से निधन हो गया. जिसके बाद शहनाज बुरी तरह टूट गई.
अब सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के 4 महीने बाद शहनाज ने सिड को लेकर कई सारी बाते की हैं. उन्होंने सिड को कितना मिस किया. कैसे उनके बिना रहना खीखा. इनसब के बारे में बताया. हालांकि फैंस शहनाज की ये बाते सुनकर काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे. शहनाज ने अपने वीडियो में कहा कि सिद्धार्थ के बिना जीना ऐसा था कि अब सब कुछ खत्म हो गया है, मुझे रहना नहीं है.
शहनाज गिल ने आगे कहा , “किसी अपने और करीबी की मौत के बाद कई लोग सोचते हैं, नहीं अब नहीं मुझे रहना. अब तो मैं मर ही जाउ तो अच्छा है, लोगों की शब्दों में है ये. मतलब मेरी भी थी की, हम तो अब नहीं रहना चाहिए, हम तो ऐसा करना चाहिए. अब मैं क्या करुंगी”
शहनाज सिद्धार्थ के बारे में आगे कहती हैं, “उनके कपड़े बदल गए हैं, लेकिन वो कहीं न कहीं आ चुके हैं. उनका अकाउंट फिलहाल मेरे साथ बंद हो गया है. लेकिन दोबारा शायद कभी फिर शुरू होगा.” इस बात को बोलकर शहनाज काफी ज्यादा इमोशनल हो गई. उनके फैंस उन्हें लगातार हिम्मत दे रहे हैं.
शहनाज गिल की मुलाकात सिद्धार्थ शुक्ला से बिग बॉस 13 में हुई थी. दोनों अच्छे दोस्त बने और फिर शहनाज उन्हें अपना सब कुछ मानने लगी. दोनों ने कई म्यूजिक वीडियो में भी एक साथ काम किया है. शहनाज ने एक इंटरव्यू में कहा भी कि सिद्धार्थ के साथ उनका 2 साल काफी अच्छा औऱ सुखद था. उन्होंने बहुत कुछ सीखा.