Sidharth Shukla को क्यों भूल नहीं पा रही शहनाज गिल, उनकी हर बात पर हो जाती हैं इमोशनल, देखें VIDEO
टीवी एक्ट्रेस शहनाज गिल अपनी मासूमियत से हर किसी का दिल जीत लेती है. एक्ट्रेस का सिद्धार्थ शुक्ला से बेहद करीब रिश्ता था. उनके निधन के बाद शहनाज ने बड़ी मेहनत से खुद को संभाला, लेकिन कई मौकों पर आज भी शहनाज सिड को यादकर इमोशनल हो जाती है.
By Ashish Lata | December 5, 2022 3:41 PM
पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल अपनी मासूमियत से हर किसी का दिल जीत लेती है. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते है. बिग बॉस 13 में उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था. दोनों को फैंस प्यार से सिडनाज कहते थे. इन दोनों का प्यार सबसे अलग था. दोनों ने एक दूसरे संग कभी प्यार का इजहार नहीं किया, लेकिन दिल ही दिल कब एक दूसरे के हो गए, पता नहीं चला. हालांकि 2 सितबंर 2021 को सिद्धार्थ का निधन हो गया. इस खबर ने शहनाज को तोड़कर रख दिया. एक्ट्रेस सदमे में चली गई थी. हालांकि कई महीनों में बाद अदाकारा ने खुद और संभाला और एक बार फिर वापसी की.
सिड को यादकर इमोशनल हो जाती है शहनाज
अब शहनाज अपने काम पर फोकस कर रही है. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया. जल्द ही एक्ट्रेस सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है. उनकी फैन-फॉलोइंग हर दिन बढ़ती ही जा रही है. हालांकि शहनाज अब कितना ज्यादा स्ट्रांग बनने की कोशिश क्यों न करें, उनके चेहरे पर सिद्धार्थ शुक्ला को खोने का दर्द आज भी देखा जा सकता है. कई मौकों पर अदाकारा को सिड के लिए इमोशनल होते देखा गया.
चैट शो में इमोशनल हुई शहनाज
हाल ही में शहनाज गिल अपने चैट शो ‘देसी वाइब्स’ में आयुष्मान खुराना के सामने सिद्धार्थ शुक्ला को यादकर इमोशनल हो गई. उन्होंने इस दौरान कहा, सच बोलूं तो मैं भी अब अपने इमोशंस को दबाने लगी हूं. जैसे मेरी लाइफ में भी इमोशनल मोमेंट्स आए, मैं कभी किसी को बता नहीं सकी. लोग लिखते थे कि सहानुभूति ले रही है और ये कहते हुए वो रोने लगती है. उनकी आंखों में आंसू आ जाते है और वह रो पड़ती है.
Shehnaaz 🥺🫂 you are the strongest loosing the person u love the most who u considered everything is shattering and the pain u went through i can't even imagine don't worry abt these internet trolls you are the best ♥️ sid is proud of u @ishehnaaz_gill#ShehnaazGill#SidNaazpic.twitter.com/UAzBwsWIqj
हाल ही में शहनाज गिल ने दुबई में एक अवार्ड शो में शिरकत की, जहां उन्हें अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. उन्होंने अपने अवॉर्ड को सिद्धार्थ शुक्ला को समर्पित किया. एक्ट्रेस ने कहा, एक और बात, मैं एक व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहती हूं. मेरे जीवन का हिस्सा बनने और मुझ पर इतना इनवेस्ट करने के लिए धन्यवाद कि मैं आज यहां हूं. सिद्धार्थ शुक्ला, यह आपके लिए है.”
दिवाली पार्टी में हुई इमोशनल
बीते दिनों शहनाज गिल को दिवाली पार्टी में स्पॉट किया गया. यहां उनके लुक्स और चुलबुले अंदाज को हर किसी ने पसंद किया. उन्होंने पार्टी में गुरु रंधावा के साथ डांस भी किया था. उनकी स्माइल देखकर हर किसी को लगा कि अब एक्ट्रेस पूरी तरह ठीक हो गई है. लेकिन पार्टी से एक्ट्रेस की कुछ तसवीरें सामने आई थी. जिसमें उन्हें अकेले उदास बैठे देखा गया. इन फोटोज को देखकर फैंस काफी परेशान हो गए थे.