अनसीन फोटो में सिद्धार्थ शुक्ला का हाथ थामे दिखी शहनाज गिल,बर्थडे पर सना का छलका दर्द, बोली-एक दिन मैं…
सिद्धार्थ शुक्ला के नाम शहनाज गिल ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है, जिसे देखकर फैंस भी काफी भावुक हो गए है. इस पोस्ट पर उनके चाहने वाले कमेंट कर रहे है. बता दें कि 2 सितंबर, 2021 को सिद्धार्थ का निधन हो गया था.
By Divya Keshri | December 12, 2022 7:51 AM
Sidharth Shukla Birthday: शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को फैंस काफी पसन्द करते थे. लेकिन ये जोड़ी टूट गई. बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ का 2 सितंबर, 2021 को निधन हो गया था. उनके निधन के बाद सना बिल्कुल टूट गई थी. शहनाज ने खुद को काफी मुश्किल से संभाला. अब वो हंसती-खिलखलाती हुई दिखती तो है, लेकिन उनकी आंखों में एक गम साफ दिखता है. 12 दिसंबर 2022 को सिद्धार्थ के जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा.
सिद्धार्थ शुक्ला के जन्मदिन पर शहनाज गिल ने एक इमोशनल पोस्ट किया है, जिसपर यूजर्स कमेंट बॉक्स में खूब सारे कमेंट कर रहे है. शहनाज ने एक्टर की फोटो लगाकर लिखा, एक दिन मैं तुमसे फिर मिलूंगी दोबारा. साथ ही उन्होंने हार्ट और एंजेल का इमोजी भी बनाया. इस पोस्ट पर उनके चाहने वाले इमोशनल कमेंट कर रहे है. शहनाज के पोस्ट पर उनके भाई ने कमेंट में रेड हार्ट इमोजी बनाया. एक यूजर ने लिखा, हम आपको हमेशा याद करते है सिद्धार्थ सर. एक यूजर ने लिखा, ‘मैं तैनूं फेर मिलांगी’.
शहनाज गिल ने अपनी इंस्टा स्टोरी में कई अन्य तसवीरें भी पोस्ट की है. उन्होंने बर्थडे केक की फोटो लगाई है, जिसमें केक बना हुआ है. एक अन्य फोटो में वो एक्टर का हाथ पकड़े दिख रही है. बता दें कि 2 सितंबर, 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था. सिद्धार्थ ने कई सीरियल में काम किया था, जिसमें बालिका वधु, ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3, और दिल से दिल तक शामिल है. इसके अलावा बिग बॉस 13 और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7 के विजेता थे.
शहनाज गिल ‘घनी सयानी’ गाने को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. शहनाज गाने को प्रमोट करने बिग बॉस 16 में पहुंची. इस दौरान उन्होंने ब्लू टाइट ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो काफी स्टनिंग दिखी. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सलमान खान के साथ दिल दिया गलां पर डांस करती दिखी. सलमान ने उन्हें कॉम्पिलमेंट देते हुए कहा, कुडी पटोला बम दो गोला.