शहनाज गिल ने इस वजह से Katrina Kaif को बताया ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शहनाज गिल, यशराज मुखाटे के साथ दिख रही है. इसमें वो कहती दिख रही है कि मैं इंडिया की शहनाज गिल हो गई हूं, क्योंकि कैटरीना पंजाब की कैटरीना कैफ हो गई हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2022 11:28 AM
feature

Shehnaaz Gill video: टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से ही शहनाज गिल काफी चुपचाप सी रहने लगी थी, लेकिन अब वो धीरे- धीरे अपने पुराने अंदाज में लौट रही है. पिछले दिनों ही शहनाज और यशराज मुखाते का नया मैशअप वीडियो सामने आय़ा था, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया था. अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कैटरीना कैफ को ‘पंजाब की कटरीना कैफ’ कहती दिख रही हैं. इसके पीछे का वो काफी मजेदार लॉजिक देती है.

इंडिया की शहनाज़

शहनाज गिल ने 2019 में बिग बॉस 13 में खुद को ‘पंजाब की कैटरीना’ के रूप में पेश किया था. जिसके बाद सलमान खान भी उन्हें इस नाम से पुकारने लगे थे. इस शो के बाद से ही शहनाज की लोकप्रियता काफी बढ़ गई. उनके चाहने वालों की लिस्ट काफी बढ़ गई. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वो खुद को ‘इंडिया की शहनाज़’ कहती है.

कैटरीना पंजाब की कैटरीना कैफ

दरअसल, इस वीडियो में शहनाज गिल, यशराज मुखाटे के साथ दिख रही है. इसमें वो कहती दिख रही है कि मैं इंडिया की शहनाज गिल हो गई हूं, क्योंकि कैटरीना पंजाब की कैटरीना कैफ हो गई हैं. इसके पीछे का लॉजिक में वो बताती है कि विक्की कौशल पंजाब से है और कैट ने उनसे शादी की है. तो ऐसे वो पंजाब की कैटरीना कैफ हो गई है.

Also Read: Tuada Kutta Tommy के बाद शहनाज गिल का नया वीडियो वायरल, यशराज मुखाटे ने बनाया Boring Day मैशअप Video

बोरिंग डे वीडियो

शहनाज गिल और यूट्यूबर यशराज मुखाते का नया वीडियो बोरिंग डे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शहनाज डांस करते दिख रही है. यश ने एक्ट्रेस के वॉट ए बोरिंग डे वाले डॉयलॉग को नया ट्विस्ट दे दिया है. ये सुनने में काफी मजेदार लग रहा है. इससे पहले यश का ‘त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता’ पर बना म्यूजिक वीडियो फैंस को काफी पसन्द आया था.

शहनाज का फोटोशूट

हाल ही में शहनाज गिल ‘ब्रह्माकुमारी’ गई थी, जहां से उन्होंने ‘टावर ऑफ पीस’, ‘टावर ऑफ प्योरिटी’, ‘टावर ऑफ नॉलेज’, ‘द सुप्रीम सोल’ लाइट की फोटो शेयर किया था. इसके अलावा सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के लिए शहनाज ने फोटोशूट करवाया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version