बिग बॉस के घर में Shehnaaz Gill की होगी एंट्री! वाइल्ड कार्ड बनकर एक बार फिर से दर्शकों को करेंगी एंटरटेन
टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 में अब जल्द ही शहनाज गिल की एंट्री होने वाली है. शो के मेकर्स ने बिग बॉस की गिरती टीआरपी के चलते यह फैसला लिया है. हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2021 1:49 PM
टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 की जितनी धमाकेदार ऑपनिंग हुई थी, उनती ही जल्दी इसकी टीआरपी गिरती जा रही है. शो के टीआरपी को देखते हुए मेकर्स लगतार वाइल्ड कार्ड की एंट्री करवा रहे हैं. शो में राखी सावंत, उनके पति रितेश, देवोलिना और रश्मि देसाई आए है. अब ऐसी खबर है कि शो में जल्द शहनाज गिल की एंट्री होने वाली है. सूत्रों की मानें तो शो के मेकर्स शहनाज गिल को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में अप्रोच किया है.
बिग बॉस में एंट्री कर सकती हैं शहनाज गिल
टेली चक्कर की रिपोर्ट की मानें तो शहनाज गिल को बिग बॉस 15 के मेकर्स ने आने के लिए अप्रोच किया है. हालांकि इसकी कन्फर्मेशन न तो अब तक मेकर्स की ओर से आईं है, न ही शहनाज के तरफ से. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद से शहनाज गिल सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिव नहीं है. बीते दिनों उनको पंजाब के अनाथालय में देखा गया था. जहां वे बच्चों और वृद्ध से बात करते हुए नजर आईं थी.
आपको बता दें कि शहनाज गिल बिग बॉस 13 में नजर आईं थी. इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. दोनों की ट्यूनिंग इतनी जबरदस्त थी कि बाहर लोगों ने दोनों को सिडनाज नाम भी दे दिया था, जो आज तक फेमस है. शहनाज सिद्धार्थ के साथ घर में कई सारे ऐसे एक्टिवी करती रहती थी कि लोग इसको देखकर एंटरटेन होते थे. शहनाज की क्यूटनेस पर दर्शक अपना दिल हार बैठते थे. उन्हें सलमान खान तक काफी ज्यादा पसंद करते थे. सबी उन्हें पंजाब की कैटरीना कैफ भी कहते थे.
हालांकि अफसोस की बात हुई कि 2 सितबंर को सिडनाज की जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई. सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया. जिसके बाद उनकी लेडी लव शहनाज टूट गई और कई महीनों तक सदमे में रही थी. उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी. जिसके बाद से उनके फैंस लगातार उनका हौसला बढ़ाते रहें.
वहीं कुछ दिनों पहले वह दलजीत दोसांझ के साथ फिल्म हौसला रख के प्रमोशन में देखी गई थी. इस दौरान वह काफी मायूस और टूटी हुई नजर आई. इस प्रमोशन से उनका एक वीडिया भी वायरल हुआ था. जिसमें वह सिड को याद कर रोती हुई नजर आईं थी. बाद में उन्होंने सिद्धार्थ को एक गाना भी डेडिकेट किया था. जिसमें दोनों की बिग बॉस की जर्नी देखने को मिली थी. इसमें कई सारे पॉवरफुल डायलॉग भी थे.