बिग बॉस में सलमान खान को रिप्लेस करेंगी Shehnaaz Gill, लगेगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट का तड़का
shehnaaz gill to replace salman khan in bigg boss 15 : बिग बॉस 15 के दर्शकों को जबरदस्त झटका लगने वाला है. शो के अपकमिंग एपिसोड में शहनाज गिल सलमान खान को रिप्लेस करने वाली है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2021 1:18 PM
shehnaaz gill to replace salman khan in bigg boss 15 : सलमान खान (Salman Khan) का पॉपुलर शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) इस बार टीआरपी के मामले में लगातार पीछे जाता दिखाई दे रहा हैं. मेकर्स की ओर से तमान कोशिशों के बावजूद भी शो टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 में अपनी जगह नहीं बना पा रहा है. पिछले दिनों घर में कई वाइल्ड कार्ड एंट्रीज भी हुई, बावजूद इसके दर्शक कोई खास रुचि नहीं ले रहे हैं. इस सीजन में न तो राखी सावंत का कमाल चल रहा है, न ही तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का लव एंगल कोई खास कमाल कर पा रहा है.
इसी बीच अब बिग बॉस 15 से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. इस खबर से सलमान खान के फैंस को बड़ा झटका लगने वाला है. बताया जा रहा है कि आगामी कुछ हफ्ते तक सलमान खान वीकेंड के वार को होस्ट नहीं करेंगे. उनकी जगह शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) शो को होस्चट करेंगी और घरवालों का क्लास लेंगी. ऐसा माना जा रही है कि वीकेंड के वार में शहनाज गिल शो के होस्ट सलमान खान को रिप्लेस करने वाली है.
शो की गिरती टीआरपी को देखते हुए ऐसी खबरें थे कि शहनाज गिल को वाइल्ड कार्ड के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि शहनाज ने ये ऑफर ठुकरा दिया था. इसी बीच अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो में होस्टिंग के लिए शहनाज को अप्रोच किया गया है और उन्होंने इसे स्वीकार भी कर लिया है. जिसके बाद अब फिर से शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगता हुआ नजर आएगा. बता दें कि सलमान खान इन-दिनों दंबग टूर को लेकर भारत से बाहर गए हुए हैं.
हालांकि अभी तक न तो शहनाज गिल के तरफ से कुछ स्टेटमेंट आया है, न ही मेकर्स की ओर से कुछ कहा गया है. शहनाज गिल जब सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बिग बॉस के घर में आई थी, तो टीआरपी लेवल ऊपर हो गया था. उनकी और सिड की जोड़ी को दर्शक कापी ज्यादा पसंद करते थे.