Shilpa Shirodhkar की कोविड 19 रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सिंगापुर में मिले इतने केसेज, जानिए पूरी डिटेल
Shilpa Shirodhkar: कुछ साल पहले पूरा देश कोविड 19 महामारी से ग्रसित था. इस महामारी से कई लोगों की मौत हुई. इसके बाद अब इस महामारी ने दोबारा कदम रख दिया है, “बिग बॉस” की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने अपने हेल्थ के बारे में एक जानकारी दी कि उनकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है.
By Shreya Sharma | May 19, 2025 9:46 PM
Shilpa Shirodhkar: बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर इन दिनों चर्चा में है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी हेल्थ अपडेट दी है, जिसे जानने के बाद एक बार फिर सभी अलर्ट हो गए है. शिल्पा ने अपने पोस्ट में लिखा कि उनकी कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साल 2020 में यह महामारी पूरे देश में फैल चुकी थी, जिससे लाखों लोगों की जान चली गई थी. कई महीनों तक सभी अपने घर में कैद हो गए थे. शिल्पा के इस पोस्ट से इंडस्ट्री में एक बार फिर हलचल मच गई है.
कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी
इन दिनों कई रिपोर्ट्स सामने आ रही है, जिसमें कोविड 19 के केसेज फिर से बढ़ रहे है. एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘नमस्ते दोस्तों। मेरा केविड टेस्ट पॉजिटिव आया है आप लोग सुरक्षित रहिए और मास्क लगाइए।’ इस पोस्ट के आने के बाद सभी उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे है. इसके अलावा सभी बहुत परेशान हो रहे है कि सब ठीक हो जाने के बाद ये कैसे पॉसिबल है. कुछ साल पहले ही यह खत्म हो गया था. कई बॉलीवुड के स्टार्स उनके इस पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे है.
सिंगापुर में बढ़ रहे कोरोना के केस
सोनाक्षी सिन्हा ने भी शॉकिंग रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘हे भगवान! अपना ख्याल रखना शिल्पा। जल्ज ही स्वस्थ हो जाओ।’ उनके इस कॉमेंट पर शिल्पा ने रिप्लाई में धन्यवाद कहा. आपको बता दें, सिंगापुर में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे है. सिंगापुर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि देश में एक बार फिर से कोविड 19 के केस बढ़ रहे है. हालांकि इस बार यह पिछले बार की तरह ज्यादा हानिकारक नहीं है, फिर भी 27 अप्रैल से 3 मई के बीच लगभग 14200 नए मामले आए. जबकि पिछले हफ्ते 11100 केस सामने आए है.