शिवांगी जोशी ने नहीं छोड़ा था शो
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में शिवांगी जोशी ने कहा, “मैंने शो नहीं छोड़ा. मैं क्यों ऐसा करती? मेकर्स ने लीड प्लान किया और उन्हें ये करना पड़ा. नायरा और सीरत दोनों ही मेरे दिल के करीब के किरदार हैं, मैं कभी भी शो नहीं छोड़ती.”
बालिका वधू में निभाई थी मुख्य भूमिका
ये रिश्ता से एक छोटे से ब्रेक के बाद, शिवांगी ने बालिका वधू की मुख्य भूमिका निभाई. यह शो एक नए सीज़न के साथ वापस आया था जिसमें बाल विवाह की बुराइयों के बारे में बताया गया था. जब शो ने लीप लिया तो अभिनेता को आनंदी की भूमिका निभाने के लिए चुना गया था. हालांकि, कुछ ही महीनों में, कम रेटिंग के कारण बालिका वधू ऑफ एयर हो गया.
शो की असफलता पर कही ये बात
शो की असफलता के बारे में पूछे जाने पर शिवांगी जोशी ने कहा, “मुझे बुरा लगा लेकिन कोई निराशा नहीं हुई. जब आप कुछ लेते हैं, तो आप चाहते हैं कि वह सुपर सक्सेसफुल हो. हालाँकि, कभी-कभी चीजें हमारी प्लानिंग के अनुसार काम नहीं करती हैं. हर शो की अपनी यात्रा होती है. बालिका वधू एक घरेलू नाम है और मैं बहुत खुश हूं कि मैं इससे जुड़ सकी. शो जो मैसेज देना चाहती थी, उसे दर्शकों ने पसंद किया और मुझे लगता है कि यह अपने इरादे को पूरा करने में कामयाब रहा.
Also Read: Bhool Bhulaiyaa 2 के बाद ‘हाउसफुल’ में अक्षय कुमार को रिप्लेस करेंगे कार्तिक आर्यन? एक्टर ने दिया जवाब
खतरों के खिलाड़ी 12 के बारे में कही ये बात
खतरों के खिलाड़ी 12 के बारे में शिवांगी जोशी ने कहा कि, यह एक ऐसा शो है जहां उन्हें न केवल स्टंट करने को मिलेगा बल्कि उनकी मानसिक शक्ति का भी परीक्षण होगा. उन्होंने कहा कि, नए प्रोजेक्ट को लेकर वो बेहद उत्साहित है. अपनी ताकत और कमजोरियों के बारे में पूछे जाने पर एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए कहा, “मुझे बहुत सारे फोबिया हैं, और यह मेरी कमजोरी होगी. हालांकि, मैं अपने सभी डर को दूर करने के इरादे से इस शो में कदम रख रही हूं. मैं ऐसी शख्स नहीं हूं जो आसानी से हार मान लेती है. मुझे लगता है कि यही मेरी ताकत होगी.”