सिगरेट पीने के आदी हैं शोएब इब्राहिम, पत्नी दीपिका कक्कड़ ने खोल दी पोल, शर्म से मुंह छुपाने लगे एक्टर

टीवी एक्टर शोएब और दीपिका कक्कड़ जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं. कपल इन-दिनों बेबीमून वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. यहां एक वीडियो में शोएब का सालों पुराना सच सामने आ गया. दीपिका को जब ये बात पता चली तो उन्होंने एक्टर की जमकर टांग खिचाई की.

By Ashish Lata | March 17, 2023 5:08 PM
an image

टीवी के फेमस एक्टर और ससुराल सिमर का फेम शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं. कपल अपने ब्लॉग के जरिए अक्सर फैंस को अपनी डे-टूडे लाइफ की जुड़ी डिटेल्स शेयर करते हैं. फैंस को भी उनके वीडियोज का इंतजार रहता है. अब कपल बेबीमून के लिए लोनावला गए हुए हैं. जहां से दोनों यूट्यूब वीडियो के जरिए फैंस को बता रहे हैं, कि उन लोगों ने कितनी मस्ती की. हालांकि डिटेल्स शेयर करते-करते शोएब से ऐसी गलती हो गई, जिसका उनको पूरी जिंदगी पछतावा रहेगा. जी हीं दीपिका को सोते हुए दिखाने के चक्कर में शोएब ने अपना सिगरेट का पैकेट फैंस को दिखा दिया.

पकड़ी गई शोएब की गलती

हालांकि कई लोगों ने शोएब के ब्लॉग में इस बात को गौर नहीं किया होगा, लेकिन उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ ने उनकी पोल खोल दी और शोएब की जमकर टांग खिचाई भी की. उन्होंने बताया कि शोएब का सालों पुराना राज खुल गया, वहीं उनके पति मुंह छुपाते नजर आए. शोएब ने कहा कि मुझे दुनिया का डर नहीं है, बस अम्मी-पापा क्या सोचेंगे और कितनी डांट पड़ेगी, बस उस बात से फर्क पड़ता है. उन्होंने ये भी बताया कि अम्मी ने उन्हें काफी डांट लगाई.


दीपिका ने ट्रोलर्स को कही ये बात

ब्लॉग के लास्ट में दीपिका कक्कड़ ने बताया कि शोएब सिगरेट जरूर पीते हैं, लेकिन वह कभी-कभी. मैंने शादी के बाद ही उन्हें कहा था कि इसे छोड़ना होगा, लेकिन वह धीरे-धीरे उसे छोड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और आप जज करें, इससे पहले बता दें कि वो मेरे सामने नहीं पीते हैं, जब मैं रूम में रहती हूं, या फिर कहीं दूर, जहां तक धुआ मुझतक न पहुंचे, वहां वो स्मोक करते हैं. शोएब ने कहा कि आप लोग प्लीज स्मोकिंग को छोड़ने की कोशिश करें, मैं भी ट्राई कर रहा हूं.

Also Read: सबा इब्राहिम की प्रेग्नेंसी से लेकर पति को गुटखा किंग कहने तक, कई बार ट्रोल हो चुकी हैं दीपिका कक्कड़ की ननद
शोएब इब्राहिम का वर्कफ्रंट

बता दें कि शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ को अपने टीवी शो ससुराल सिमर का के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हो गया, जहां उन्होंने डेटिंग शुरू की. दोनों सितारों ने 2018 में शादी की और इस जनवरी में अपनी गर्भावस्था की घोषणा की. इस कपल ने 22 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैचिंग व्हाइट आउटफिट पहने एक फोटो अपलोड की. उन्होंने ‘मॉम टू बी’ और ‘डैड टू बी’ लिखा था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version