Dipika Kakar से तलाक ले रहे हैं Shoaib Ibrahim, व्लॉग में कहा- एक और टीवी का जोड़ा अलग हो…

Dipika Kakar Shoaib Ibrahim: शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ टीवी के मजबूत कपल हैं. अब स्टार्स के तलाक की खबरें फैल रही है. वहीं दीपिका ने भी अपना सरनेम चेंज कर दिया. अब शोएब ने इसपर रिएक्ट किया है.

By Ashish Lata | March 4, 2025 2:24 PM
an image

Dipika Kakar Shoaib Ibrahim: शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ टेलीविजन के सबसे पसंदीदा कपल में से एक है. दोनों की कमेस्ट्री लाजवाब है. हाल ही उनका एक बेटा भी हुआ है. जिसका नाम रूहान है. कपल अक्सर अपने यूट्यूब ब्लॉग के जरिए अपनी डे टूडे लाइफ की डिटेल्स शेयर करते हैं. हालांकि जब से दीपिका ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ छोड़ा है, स्टार्स के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. अब शोएब ने इन रूमर्स पर रिएक्ट किया है.

क्या शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ का होने जा रहा है तलाक

शोएब ने अपने व्लॉग में तलाक की खबरों पर बात की. उन्होंने दीपिका के बगल में खड़े होकर विनोदपूर्वक कहा, “एक और टीवी जोड़ी अलग होने वाला है.” उन्होंने कई न्यूज रिपोर्ट भी दिखाईं, जिनमें दावा किया गया कि दीपिका ने अपने नाम से इब्राहिम टाइटल हटा दिया है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

तलाक की अफवाहों पर क्या बोले शोएब इब्राहिम

तलाक के रिपोर्टों का खुलासा करने से पहले शोएब ने ‘बड़ी खबर’ को लेकर सस्पेंस पैदा किया, जिससे उनका पूरा परिवार शॉक्ड हो गया. बाद में उन्होंने मजाक में कहा, “शुरुआत में, मैं ऐसी खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा, लेकिन लोग इसे पोस्ट कर रहे हैं, तो चलिए इसे भी ‘ब्रेकिंग न्यूज’ बना देते हैं. मैं भी बोलूंगा, दीपिका ने मुझे धोखा दिया.” इस वीडियो के जरिए उन्होंने इस आधारहीन अफवाहों को संबोधित कर खारिज कर दिया. एक्टर ने बातों ही बातों में बता दिया कि उनका रिश्ता हमेशा की तरह मजबूत है. शोएब ने आगे कहा, “कुछ भी मत न्यूज बनाइये.”

शोएब इब्राहिम ने कब की शादी

शोएब और दीपिका की प्रेम कहानी ससुराल सिमर का के सेट पर शुरू हुई, जहां वे पहली बार मिले और उन्हें प्यार हो गया. सालों तक डेटिंग के बाद, उन्होंने 2018 में शादी की. दोनों ने साल 2023 में अपने बच्चे रूहान का स्वागत करते हुए माता-पिता बनने का गौरव हासिल किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version