Sholay Cast Fees: गब्बर, जय और वीरू में किसकी फीस थी सबसे ज्यादा? शोले की सैलरी लिस्ट आई सामने
Sholay Cast Fees: हिंदी सिनेमा की सबसे मशहूर फिल्मों में से एक शोले को कल्ट मूवी का दर्जा दिया गया है. इसके बेहतरीन स्टारकास्ट और जबरदस्त कहानी की वजह से यह सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई. गब्बर का डायलॉग हो या फिर बसंती का डांस, कई सीन्स आज तक वायरल होते हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि मूवी के लिए स्टार्स ने उस वक्त फीस के तौर पर कितने रुपये चार्ज किए थे.
By Ashish Lata | April 5, 2025 11:43 AM
Sholay Cast Fees: 1975 में रिलीज हुई रमेश सिप्पी की शोले ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ‘मिलेनियम की फिल्म’ कहलाने वाली इस कल्ट मूवी में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, संजीव कुमार, अमजद खान, जया बच्चन जैसे शानदार कलाकार थे. इसकी कहानी इतनी जबरदस्त थी कि यह सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई, जिसकी लगभग 25 करोड़ टिकटें बिकीं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि इस मूवी के लिए स्टार्स ने कितने रुपये चार्ज किए थे.
शोले में किस स्टार ने ली थी सबसे ज्यादा फीस
बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, धर्मेंद्र ने शोले के लिए सबसे ज्यादा फीस ली थी. वीरू की भूमिका निभाने के लिए उन्हें लगभग 1.5 लाख रुपये मिले थे. यह फिल्म 3 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी और धर्मेंद्र कलाकारों में सबसे महंगे स्टार थे.
अमिताभ बच्चन को कितनी मिली फीस
अमिताभ बच्चन को फिल्म में जय की भूमिका निभाने के लिए लगभग 1 लाख रुपये का भुगतान किया गया था. शोले के दूसरे सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले अभिनेता संजीव कुमार थे. उन्होंने फिल्म में ठाकुर की भूमिका निभाई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता को फिल्म के लिए लगभग 1.25 लाख रुपये मिले थे. एक दिलचस्प बात यह है कि वह कथित तौर पर फिल्म में गब्बर की भूमिका निभाना चाहते थे.
हेमा मालिनी और गब्बर को कितने पैसे मिले थे
हेमा मालिनी ने बसंती के रोल कर दर्शकों के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ी. एक्ट्रेस को 75 हजार फीस के तौर पर मिले थे. फिल्म में गब्बर की भूमिका निभाने वाले अमजद खान को लगभग 50 हजार रुपये का भुगतान किया गया था.
इन स्टार्स को मिली इतनी फीस
मुख्य कलाकारों में सबसे कम सैलरी पाने वाले कलाकारों में जया बच्चन शामिल थीं. उन्होंने शोले में राधा की भूमिका निभाई थी. इसके लिए उन्हें 35 हजार रुपये मिले थे. हालांकि उस समय यह बड़ी रकम थी. अन्य सितारों में मैक मोहन को 12 हजार रुपये मिले. उन्होंने सांभा की भूमिका निभाई. विजू खोटे की ओर से निभाए गए कालिया को 10 हजार रुपये मिले. इमाम साहब की भूमिका निभाने वाले ए.के. हंगल ने अपनी भूमिका के लिए 8 हजार रुपये लिए.